तमिलनाडु बोर्ड ने 8 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने की घोषणा की है. सुबह 9.30 बजे रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. विद्यार्थी अपना परिणाम अधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर देख सकते हैं.
एजुकेशन डेस्क। तमिलनाडु बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार 8 मई को जारी दिया जाएगा। सुबह 9.30 मिनट पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) की ऑफिशियल वेबसाइट पर tnresults.nic.in पर देख सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। सप्लीमेंट्री रिजल्ट अगस्त में जारी किए जाने की उम्मीद है।
5 मई तक आने की थी उम्मीद
तमिलनाडु 12वीं बोर्ड रिजल्ट के पहले 5 मई तक आने की उम्मी जताई जा रही थी। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया की शुरुआत 10 अप्रैल से हुई थी। प्रदेश भर से 5,00,000 उत्तर पुस्तिकाएं एकत्र की गई थीं। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 70 मूल्यांकन शिविर बनाए गए थे। कॉपियों की जांच के लिए 60 हजार शिक्षक लगाए गए थे। तमिलनाडु कक्षा 12 बोर्ड की परीक्षा 13 मार्च से 3 अप्रैल के बीच संपन्न हुई थी।
पिछली बार 20 जून को आया था 12वीं कक्षा का परिणाम
तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा परिणाम पिछले साल 20 जून 2022 को जारी किया गया था। पिछले साल 12वीं कक्षा में 93.76 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली थी। इसबार परिणाम पिछले साल के मुकाबले पहले घोषित किया जा रहा है। छात्रों में रिजल्ट को लेकर उत्सुकता दिखाई दे रही है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी रिजल्ट अच्छा रहेगा।
तमिलनाडु बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम ऐसे करें चेक
तमिलनाडु बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल tnresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद छात्र अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें। इसके बाद गेट मार्क्स के ऑप्शन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। अपने परीक्षा परिणाम को डाउनलोड करने के साथ आप इसे डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।