जेईई एडवांस के लिए अभ्यर्थियों के पास आज अंतिम मौका है. अभ्यर्थी रविवार शाम 5 बजे तक अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण शुल्क 8 मई तक जमा किया जा सकता है.
एजुकेशन डेस्क. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (आईआईटीजी) आज जेईई एडवांस 2023 के लिए पंजीकरण बंद करने जा रहा है। आज अंतिम तिथि है, ऐसे में अभ्यर्थी आज तक ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 8 मई 2023 तक पंजीकरण शुल्क जमा कर सकते हैं।
जेईई एडवांस 2023 का एडमिट कार्ड 29 मई, 2023 को जारी कर दिया जाएगा। JEE MAIN 2023 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी जिन्होंने 2,50,000 रैंक प्राप्त की है केवल वही जेईई एडवांस परीक्षा 2023 देने के लिए पात्र होंगें। इससे कम रैंक अर्जित करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य नहीं होंगे. जेईई एडवांस के लिए अब तक 1 लाख 70 हजार अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें. JEE Advanced 2023 Registration Direct Link: इस वेबसाइट पर जेईई एडवांस के लिए करें अप्लाई, समझें पूरी प्रॉसेस
जेईई एडवांस 2023 के लिए करें अप्लाई
ये भी पढ़ें. JEE Advanced 2023 : बदल गया जेईई एडवांस्ड का सेलेबस, जानें अगले साल कैसा रहेगा एग्जाम पैटर्न
जेईई एडवांस 2023 में आयु सीमा निर्धारित
जेईई एडवांस 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर, 1998 को या उसके बाद होना चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गई है. अभ्यर्थी जेईई एडवांस 2023 परीक्षा के लिए वर्ष में केवल दो बार ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी 2022 या 2023 में पहली बार भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ मुख्य विषयों के रूप में कक्षा 12 की परीक्षा दे चुका हो.