Telangana Board Intermediate Result: 9 मई को जारी हो सकते हैं 12वीं कक्षा के रिजल्ट

Published : May 07, 2023, 03:41 PM IST
up board compartment exam date

सार

तेलंगाना स्टेट बोर्ड की ओर  से 9 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी होने की संभावना है. विद्यार्थी अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर देख सकते हैं.

एजेकुेशन डेस्क. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) 9 मई को इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023 प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के लिए जारी कर सकता है. हालांकि इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. परिणाम जारी होने के बाद टीएस इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में बैठने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. TSBIE (तेलंगाना स्टेट बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम) की उपस्थिति में राज्य के शिक्षा मंत्री TS इंटर परिणाम 2023 की घोषणा करेंगे. इंटर के परिणाम का विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार है. 

टीएसबीआईई (TSBIE) ने टीएस इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल तक और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 मार्च से 4 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित कराई थी. सभी विद्यार्थियों को प्रत्येर विषय में पास होने के लिए कम से कम 35 फीसदी मार्क्स प्राप्त करने होंगे. नेत्रहीन, मूकबधिर विद्यार्थियों को सभी विषयों में पास होने के लिए न्यूनतम 25 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.  

ये भी पढ़ें. Tamilnadu Board 12th Class Result: कल जारी होगा 12वीं कक्षा का परिणाम, अभ्यर्थी यहां करें चेक

स्क्रूटनी के लिए कर सकते हैं आवेदन
इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद यदि कोई विद्यार्थी अपने अंक से संतुष्ट नहीं है तो वह टीएस इंटरमीडिएट परिणाम 2023 के पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इसके साथ ही अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की एक फोटोकॉपी भी प्राप्त कर सकता है. इसके लिए कुछ शुल्क भी लगता है जो वेबसाइट पर देख सकते हैं.

कंपार्टमेंट परीक्षा भी दे सकते हैं
तेलंगाना बोर्ड की ओर से 9 मई को परिणाम जारी हो सकता है.  इंटरमीडिएट परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा भी दे सकते हैं. विद्यार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा कर TS इंटर-कम्पार्टमेंट परीक्षा 2023 के लिए एप्लाई कर सकते हैं. इस वर्ष परीक्षा में लगभग 5.3 लाख छात्र और छात्राएं शामिल हुए हैं.

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए