
Top Government Jobs After Btech 2025: बीटेक यानी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री को आमतौर पर एक प्राइवेट सेक्टर से जुड़ी डिग्री माना जाता है। यह कोर्स करने वाले बड़ी-बड़ी कंपनियों में हाई पैकेज की उम्मीद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बीटेक डिग्री के साथ आपके पास सरकारी नौकरी पाने के भी शानदार मौके हैं। खास बात ये है कि कुछ सरकारी और टेक्निकल सेक्टर्स ऐसे हैं जहां स्किल्स और तैयारी सही हो तो लाखों की नौकरी भी मिल सकती है। यहां भी एक्सपीरिएंस के साथ सैलरी इंक्रीमेंट से लेकर प्रमोशन तक के बड़े मौके मिलते हैं। जानिए BTech के बाद बेस्ट सरकारी या पब्लिक सेक्टर की नौकरियां (Best BTech Jobs 2025) कौन-कौन सी हैं।
BTech डिग्री लेने के बाद ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) जैसे बड़े संस्थान में साइंटिस्ट, इंजीनियर SC बन सकते हैं। बीटेक CSE, ECE, Mechanical जैसी डिग्रियों वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। सैलरी हर महीने 75,000 से ज्यादा मिलती है। चयन प्रक्रिया की बात करें तो लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से ज्वाइनिंग होती है। वैकेंसी संबंधी अपडेट वेबसाइट isro.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
DRDO (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) में बीटेक डिग्री वालों के लिए साइंटिस्ट B पोस्ट पर वैकेंसी निकलती रहती है। BTech के साथ GATE स्कोर के माध्यम से ज्वाइनिंग होती है। हर महीने सैलरी 80,000 रुपए से ज्यादा मिलती है। वैकेंसी के आधार पर चयन GATE और इंटरव्यू बेस्ड होता है। वैकेंसी संबंधी डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से मिलेगी।
भारतीय रेलवे में भी में बीटेक डिग्री वालों के लिए सरकारी नौकरी की खूब वैकेंसी निकलती है। जिसमें पोस्ट जूनियर और सीनियर सेक्शन इंजीनियर का होता है। इसमें ECE, ME, CE समेत अन्य कई ब्रांच शामिल हैं। सैलरी 50,000 हजार रुपए से 1,20,000 रुपए प्रति माह तक मिलती है। वेबसाइट rrbcdg.gov.in के माध्यम से लेटेस्ट वैकेंसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) में भी बीटेक डिग्री वालों के लिए शानदार सरकारी जॉब ऑप्शन रहते हैं। सैलरी की बात करें तो शुरुआत 55,000 रुपए से होती है और आगे चलकर 80,000 से ज्यादा तक मिलती है। सैलरी पोस्ट के अनुसार अलग-अलग भी हो सकती है।
अगर आप GATE की तैयारी कर रहे हैं, तो PSU (Public Sector Undertakings) आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। यहां सीधे GATE स्कोर के आधार पर भर्ती होती है। PSU कंपनियों में ONGC, BHEL, NTPC, IOCL आदि शामिल हैं। इन सरकारी संस्थानों में सैलरी 70,000 रुपए से 1,50,000 रुपए प्रति माह मिलती है। योग्यता BTech के साथ GATE स्कोर है। वैकेंसी संबंधी जानकारी वेबसाइट gate.iisc.ac.in के माध्यम से मिलती है।
बीटेक डिग्री वालों के लिए केंद्र सरकार की सरकारी जॉब ऑप्शन की बात करें तो जूनियर इंजीनियर (JE) के पोस्ट पर खूब वैकेंसी निकलती है। जिसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल जैसे ब्रांच शामिल है। सैलरी 44,900 रुपए से 1,42,000 रुपए तक मिलती है। वैकेंसह संबंधी डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से मिलती है।
ये भी पढ़ें- COMPUTER का मतलब बता दो तो किराया माफ, डबल MA और 7 भाषाओं के जानकार इस ऑटो ड्राइवर की स्टोरी Viral
प्राइवेट सेक्टर के मुकाबले सरकारी नौकरियां ज्यादा सिक्योर होती हैं। कई सरकारी विभागों में शुरुआती सैलरी ही 60,000 रुपए से 1,00,000 रुपए के बीच होती है। सरकारी नौकरी में वर्क लाइफ बैलेंस बेहतर होता है। यहां ओवरटाइम का झंझट नहीं होता। रिटायरमेंट के बाद पेंशन, ग्रेच्युटी जैसे फायदे भी मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- RPSC सीनियर टीचर भर्ती 2025: राजस्थान में 6500 पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन 19 अगस्त से