UP Board Result 2023 : जुर्म कर जेल में काट रहे सजा, पास की यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा

Published : Apr 25, 2023, 03:38 PM IST
UP Board Results 2020: Labour's son took fourth place in top ten list, now dreams of enlisting in army

सार

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के बाद जेलों में जश्न मनना शुरू हो गया। बड़ी संख्या में कैदियों ने एग्जाम पास किया है। पूरे प्रदेश में जेलों में बंद 104 कैदियों ने 10वीं और 12वीं में की परीक्षा पास की है।

करियर डेस्क : यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result 2023) मंगलवार दोपहर जारी कर दिया गया है। इस बार 10वीं क्लास में 89.78 प्रतिशत और 12वीं क्लास में 75.5 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास (UP Board Result 2023 Pass Percentage Girl & Boys) हुए हैं। वहीं, जेल में बंद 104 कैदियों ने भी बोर्ड की परीक्षा पास की है। हाईस्कूल में 59 और इंटरमीडिएट 45 बंदी पास हुए हैं। रिजल्ट आने के बाद जेल में खुशियां मनने लगी है।

यूपी बोर्ड रिजल्ट में 104 कैदी पास

इस साल उत्तर प्रदेश के 25 जिलों की जेलों में बंद 79 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। 62 कैदी एग्जाम देने पहुंचे थे। इनमें से 59 अभ्यर्थी पास हो गए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90 बंदियों ने फॉर्म भरा था। 65 बंदियों ने एग्जाम दिया था। जिनमें से 45 बंदी पास हुए हैं। जेल में बंद कैदियों के रिजल्ट परसेंट की बात करें तो 10वीं में 95.16 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। वहीं, 12वीं का रिजल्ट 69.23 रहा है।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023

इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट 1.6 प्रतिशत तक बढ़ा है। जबकि इंटरमीडिएट की बात करें तो रिजल्ट 9.81 परसेंट कम हुआ है। इस बार के रिजल्ट में बड़े महानगरों का रिजल्ट छोटे शहरों और गांव की अपेक्षा कम है।

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2023

कक्षा 10 में कुल 93.34 प्रतिशत लड़कियां और 86.64 लड़कें पास हुए हैं। वहीं, 12वीं में 69.34 परसेंट छात्र और 83.00 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। काफी साल बाद यूपी बोर्ड ने इतनी जल्दी रिजल्ट जारी किया है। छात्र बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं। छात्र एसएमएस, डिजिलॉकर और उमंग ऐप के माध्यम से भी अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

UP Board Result 12th Topper: IAS बनना चाहते हैं इंटर टॉपर शुभ छापरा, पिता चलाते हैं फर्नीचर की दुकान

 

UP Board Result 2023 Toppers List : 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी, इंटर में महोबा की शुभ छापरा टॉपर

 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और