UPSC CSE 2025: आवेदन प्रक्रिया में बड़े बदलाव, जानें क्या एडिट कर सकते हैं और क्या नहीं, पूरी डिटेल

Published : Feb 13, 2025, 04:26 PM IST
UPSC CSE IFS 2025 application changes OTR profile update

सार

UPSC Civil Services 2025: यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2025 की आवेदन प्रक्रिया में बड़े बदलाव किये गये हैं। जानें क्या एडिट कर सकते हैं और क्या नहीं, पूरी डिटेल।

UPSC CSE 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। यह फैसला उम्मीदवारों द्वारा तकनीकी दिक्कतों की शिकायतों के बाद लिया गया। जानिए यूपीएससी के नये नियम के अनुसार OTR में क्या बदलवा करते हैं और क्या नहीं, समेत पूरी डिटेल।

OTR में इन जानकारियों में कर सकेंगे बदलाव

अब One Time Registration (OTR) में कुछ जानकारियों को फाइनल एप्लीकेशन सबमिट करने से पहले और करेक्शन विंडो के दौरान एडिट किया जा सकता है। इसमें शामिल हैं:

  • नाम परिवर्तन (Name Changed)
  • लिंग (Gender)
  • अल्पसंख्यक स्थिति (Minority Status)
  • कक्षा 10वीं का रोल नंबर

OTR में इन जानकारियों में नहीं होगा बदलाव

  • नाम (10वीं प्रमाण पत्र के अनुसार)
  • जन्मतिथि
  • माता-पिता का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

ये भी पढ़ें- IAS Officer Love Story: शिकायत लेकर आई महिला से DM को हुआ प्यार, बन गई दुल्हन

मोबाइल नंबर और ईमेल बदलने के नियम

  • मोबाइल नंबर बदलेगा अगर ईमेल आईडी उपलब्ध है, तो नया नंबर अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए ईमेल पर OTP आएगा।
  • ईमेल आईडी बदलेगी अगर मोबाइल नंबर उपलब्ध है, तो नए ईमेल पर OTP भेजा जाएगा।

दोनों खो गए तब क्या करें?

यदि मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों खो गये, तब उम्मीदवार को UPSC (otrupsc@gov.in) पर अनुरोध भेजना होगा और साथ में 10वीं का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और एक तय फॉर्मेट में शपथ पत्र जमा करना होगा।

PwBD उम्मीदवारों के लिए UPSC की नई गाइडलाइन

  • जो उम्मीदवार अपनी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए खुद का स्क्राइब (Own Scribe) लाना चाहते हैं, उन्हें पहले ही उसकी जानकारी देनी होगी।
  • मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए स्क्राइब का डिटेल प्रारंभिक परीक्षा के बाद अपडेट करने की सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें- पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, IIT दिल्ली के किस ब्रांच से पढ़े

UPSC CSE/IFS आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी

UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा परीक्षा (Preliminary) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी से बढ़ाकर 18 फरवरी 2025 (शाम 6 बजे तक) कर दी है।

UPSC 2025 एग्जाम डेट और वैकेंसी डिटेल्स

  • सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा: 25 मई 2025
  • संभावित वैकेंसी: 979
  • PwBD के लिए आरक्षित पद: 38

नाम बदलने से जुड़े UPSC के नए नियम क्या हैं?

अगर किसी उम्मीदवार का नाम 10वीं या उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र से अलग है, तो राजपत्रित (Gazette) नोटिफिकेशन जमा करना अनिवार्य होगा। यदि इस समय राजपत्र उपलब्ध नहीं है, तो इसे प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद अपलोड किया जा सकता है।

UPSC करेक्शन विंडो कब खुलेगी?

  • करेक्शन विंडो: 19 फरवरी से 25 फरवरी 2025
  • इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।

UPSC CSE/IFS के लिए आवेदन कैसे करें?

UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। UPSC परीक्षा 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इन नए नियमों को ध्यान में रखकर ही आवेदन करना होगा।

ये भी पढ़ें-  IAS टॉपर्स को एक-दूसरे से हुआ प्यार, लेकिन इस वजह से अधूरी रह गई कहानी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

UPSC CSE क्रैक करने में मास्टर्स वाले पीछे और ग्रेजुएट आगे, देखें पिछले 5 सालों का ट्रेंड
IBPS PO Mains Result 2025 आ गया…अब अगला कदम कौन-सा? इंटरव्यू से फाइनल मेरिट तक पूरी प्रक्रिया जानें