
UPSC CSE 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। यह फैसला उम्मीदवारों द्वारा तकनीकी दिक्कतों की शिकायतों के बाद लिया गया। जानिए यूपीएससी के नये नियम के अनुसार OTR में क्या बदलवा करते हैं और क्या नहीं, समेत पूरी डिटेल।
अब One Time Registration (OTR) में कुछ जानकारियों को फाइनल एप्लीकेशन सबमिट करने से पहले और करेक्शन विंडो के दौरान एडिट किया जा सकता है। इसमें शामिल हैं:
ये भी पढ़ें- IAS Officer Love Story: शिकायत लेकर आई महिला से DM को हुआ प्यार, बन गई दुल्हन
यदि मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों खो गये, तब उम्मीदवार को UPSC (otrupsc@gov.in) पर अनुरोध भेजना होगा और साथ में 10वीं का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और एक तय फॉर्मेट में शपथ पत्र जमा करना होगा।
ये भी पढ़ें- पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, IIT दिल्ली के किस ब्रांच से पढ़े
UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा परीक्षा (Preliminary) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी से बढ़ाकर 18 फरवरी 2025 (शाम 6 बजे तक) कर दी है।
अगर किसी उम्मीदवार का नाम 10वीं या उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र से अलग है, तो राजपत्रित (Gazette) नोटिफिकेशन जमा करना अनिवार्य होगा। यदि इस समय राजपत्र उपलब्ध नहीं है, तो इसे प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद अपलोड किया जा सकता है।
UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। UPSC परीक्षा 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इन नए नियमों को ध्यान में रखकर ही आवेदन करना होगा।
ये भी पढ़ें- IAS टॉपर्स को एक-दूसरे से हुआ प्यार, लेकिन इस वजह से अधूरी रह गई कहानी