UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम 2023 फेज 3 इंटरव्यू शेड्यूल जारी, यहां से डाउनलोड करें डिटेल नोटिफिकेशन, ई-समन लेटर

Published : Feb 17, 2024, 11:16 AM IST
UPSC Civil Services Exam 2023 interview schedule

सार

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 तीसरे चरण यानी पर्सनालिटी टेस्ट के लिए डिटेल शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन और इंटरव्यू डेट नीचे चेक करें। 

UPSC Civil Services Exam 2023 interview schedule: संघ लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण के लिए यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम 2023 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिए पर्सनालिटी राउंड के लिए सेलेक्ट किये गये हैं वे यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

चयनित 817 उम्मीदवारों पर्सनालिटी टेस्ट राउंड में होंगे शामिल

यूपीएससी मेन एग्जाम में चयनित 817 उम्मीदवारों के लिए राउंड 3 पर्सनालिटी टेस्ट 18 मार्च से 9 अप्रैल, 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। नोटिस में रोल नंबर, तारीख और इंटरव्यू सेशन दिये गये हैं। मार्निंग शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 9 बजे है और दोपहर के सेशन के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1 बजे है।

पर्सनालिटी टेस्ट राउंड की डेट और टाइम में नहीं होगा बदलाव

जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इन 817 उम्मीदवारों के पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के ई-समन लेटर शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि पर्सनालिटी टेस्ट राउंड की डेट और टाइम में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।

डीएएफ-II जमा करने वाले उम्मीदवारों की पात्रता रद्द

जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित तिथि और समय के भीतर डीएएफ-II जमा नहीं किया है, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और पहले नोटिस के अनुसार उस उम्मीदवार को कोई ई-समन लेटर भी जारी नहीं किया जाएगा।

UPSC Civil Services Exam 2023 interview schedule check here

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 इंरव्यू शेड्यूल ऐसे डाउनलोड करें?

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 इंरव्यू राउंड के लिए जारी ऑफिशियल नोटिस चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 इंटरव्यू शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहां फेज 3 पर्सनालिटी टेस्ट शेड्यूल उपलब्ध होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
  • अब अपना इंटरव्यू राउंड डेट्स और डिटेल चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें

यह नौकरी मिल गई तो बन जायेंगे सबसे पावरफुल, सैलरी, फैसिलिटी भी शानदार

क्या है Five Day बैंकिंग, भारत में कब से?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?