UPSC IES ISS Admit Card 2023: यूपीएससी आईईएस और आईएसएस का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Published : Jun 04, 2023, 12:07 PM IST
upsc admit card

सार

UPSC IES ISS Admit Card 2023: यूपीएससी ने आईईएस औऱ आईएसएस की परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

एजुकेशन डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से 2023 इंडियन इकॉनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टेटिस्टक्स सर्विसेज (ISS) एग्जाम के लिए एडमिड कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी।

UPSC IES ISS Admit Card 2023 on official website: यूपीएससी की ओर से जारी की गई ऑफिशियल सूचना के अनुसार 23 से 25 जून के बीच आईईएस औऱ आईएसएस की परीक्षा आयोजित की जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आईईएस के लिए 18 खाली पदों पर और आईएसएस के 33 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। यूपीएससी की ओर से जारी इस नोटिफिकेशन में कुल 51 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कैंडिडेट्स अपने परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से पहले जरूर पहुंच जाएं। इसके अलावा एडमिट कार्ड पर दी गई गाइ़डलाइंस को जरूर फॉलो करें।

ये भी पढ़ें. UPSC 2022 टॉपर इशिता किशोर की मार्कशीट वायरल, नंबर देख हर कोई हो रहा दंग

UPSC IES and ISS exam 2023:  यूपीएससी की ओर से इंडियन इकोनॉमिक और इंडियन स्टेटिस्टिक्स सर्विसेज में सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को 1000 अंकों का रिटेन एग्जाम और मैक्सिमम 200 मार्क्स के परसनाल्टी टेस्ट देना होगा। एग्जाम और सर्विस के बारे में और अधिक डीटेल्स के लिए कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं। 

ये भी पढ़ें. UPSC exam 2022 में 56वीं रैंक लाने वाले अर्नव मिश्रा की तैयारियों में काम आया 'श्रीमद्भगवद्गीता' का ज्ञान, ऐसे मिली ‘56 इंच की खुशी’

uspc ies and iss admit card 2023 ऐसे करें डाउनलोड

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉगिन करें।
  • होम पेज पर ई-एडमिट कार्ड: इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2023 या ई-एडमिट कार्ड: इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जामिनेशन 2023 के लिंक पर जाकर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद नया लॉग इन पेज खुलेगा।
  • इसमें दिए गए सेक्शन में जरूरी डीटेल्स भरकर सबमिट कर दें। 
  • अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • ए़मिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
  • एडमिट कार्ड की एक प्रिंट आउट भी अपने पास रख लें।  

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?