पानी से भरे गिलास में चम्मच डालने पर वह टेढ़ा क्यों दिखता है?
जवाब: प्रकाश के अपवर्तन के कारण। जब प्रकाश एक माध्यम (हवा) से दूसरे माध्यम (पानी) में प्रवेश करता है, तो उसकी गति बदल जाती है। इसी बदलाव के कारण प्रकाश मुड़ जाता है, जिसे अपवर्तन (Refraction of Light) कहते हैं। इसी अपवर्तन की वजह से पानी में डाला गया चम्मच हमें टेढ़ा या टूटा हुआ नजर आता है।