
UPSC CSE 2025 e-Summon Letter: UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले हर कैंडिडेट के लिए इंटरव्यू यानी पर्सनैलिटी टेस्ट सबसे अहम स्टेज माना जाता है। 8 दिसंबर 2025 से शुरू और 19 दिसंबर 2025 तक चलने वाले UPSC CSE पर्सनैलिटी टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट अपना ई समन लेटर ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। मेन्स रिजल्ट के बाद जब भी यूपीएससी इंटरव्यू डेट जारी करता है, उसके साथ ही एक डॉक्यूमेंट भी अपलोड किया जाता है, इसे ई-समन लेटर कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ई-समन लेटर क्या होता है, जिसके बिना सफल कैंडिडेट्स का यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू में एंट्री संभव नहीं है। जानने के लिए आगे पढ़ें।
ई-समन लेटर एक तरह से यूपीएससी सीएसई मेन्स एग्जाम में सफल कैंडिडेट के लिए UPSC का इंटरव्यू कॉल लेटर होता है। लेकिन यह सिर्फ एक एडमिट कार्ड नहीं होता, इसके अंदर बहुत सारी जरूरी जानकारी होती है, जैसे-
UPSC इंटरव्यू में शामिल होने वाले सभी 649 कैंडिडेट्स को यह लेटर डाउनलोड करना ही होगा। इसकी जरूरत इसलिए है क्योंकि यह लेटर इंटरव्यू में एंट्री के लिए अनिवार्य है। बिना e-summon letter के UPSC ऑफिस में प्रवेश नहीं मिलता। सिक्योरिटी गेट पर इसे वेरिफाई किया जाता है। पूरी इंटरव्यू डिटेल इसी में लिखी होती है। किस दिन जाना है, किस समय रिपोर्ट करना है, कौन-सा बोर्ड लेगा। सब जानकारी इसी में होती है।
ये भी पढ़ें- UPSC CSE Interview 2025: यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट 8 दिसंबर से, जानिए कितने कैंडिडेट होंगे शामिल
UPSC कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लेकर आने का निर्देश देता है, वह लिस्ट इसमें दी होती है। यूपीएससी इंटरव्यू यात्रा खर्च की रसीद के लिए भी यह जरूरी होता है, जिसमें UPSC इंटरव्यू देने आए उम्मीदवारों को स्लीपर या सेकंड क्लास ट्रेन किराये का खर्च रिइम्बर्स करता है। यह क्लेम भी ई-समन लेटर के आधार पर ही मिलता है।
ये भी पढ़ें- UPSC Success Story: कर्ज लेकर की तैयारी, जानिए 4 प्रयास में IAS बने मोइन अहमद की यूपीएससी जर्नी
कैंडिडेट यहां दिए गए आसान स्टेप्स से अपना ई-समन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं-
UPSC CSE 2025 e-summon Letters Direct Link to Download