
What is 404 Error: आज के समय में हममें से ज्यादातर लोग किसी भी चीज की जानकारी हासिल करने के लिए सबसे पहले इंटरनेट पर सर्च करते हैं। ऑफिस स्टाफ हों, स्टूडेंट्स या कोई भी आम इंसान हर किसी के लिए इंटरनेट पर अपने जरूरत की जानकारी खोजना बेहद आसान हो चुका है। बस कोई भी URL टाइप करें और सेकंडों में पेज खुल जाता है। लेकिन कई बार लिंक खोलते ही एक पेज सामने आ जाता है जो कहता है '404 Error- Page Not Found'। यह मैसेज देखकर अक्सर लोग मान लेते हैं कि वेबसाइट खराब है या इंटरनेट में दिक्कत है। जबकि सच्चाई इससे थोड़ी अलग है। यह एरर बताता है कि ब्राउजर ने सर्वर को रिक्वेस्ट भेजी जरूर, लेकिन सर्वर को वह पेज मिला ही नहीं। यानी या तो लिंक गलत है या फिर पेज हटा दिया गया है। यह इंटरनेट की सबसे कॉमन समस्याओं में से एक है, जिसे समझना आसान है और इससे बचना भी।
जब भी हम कोई URL डालते हैं, ब्राउजर सर्वर से उस पेज को लाने की रिक्वेस्ट करता है। अगर पेज मौजूद है तो वेबसाइट खुल जाती है। अगर पेज हट चुका है या लोकेशन बदल गई है, तो सर्वर Page Not Found लिखकर 404 Error भेज देता है। यह एक HTTP Status Code है और इसे क्लाइंट-साइड एरर माना जाता है। यानी ज्यादातर मामलों में गलती यूजर की तरफ से होती है, जैसे URL गलत टाइप करना, टूटी हुई लिंक खोलना या किसी पुराने पेज पर क्लिक कर देना।
ये भी पढ़ें- Ceasefire से Mayday तक...गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 शब्द-जानें इनका मतलब
आप कुछ सरल तरीके अपनाकर यह चेक सकते हैं कि समस्या कहां है। इसके लिए सबसे पहले URL को दोबारा चेक करें। वेबसाइट की होमपेज पर जाएं और वहां से पेज खोजने की कोशिश करें। ब्राउजर का कैश और कूकीज क्लियर करें। अगर लिंक बहुत पुराना है, तो सम्भव है कि पेज अब मौजूद ही न हो।
ये भी पढ़ें- IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?