इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए

Published : Dec 06, 2025, 05:58 PM IST
404 Not Found Error

सार

404 Error: अक्सर इंटरनेट सर्च के दौरान जब हम किसी पेज को ओपन करने की कोशिश करते हैं, तो 404 Not Found Error बताता है। यह इंटरनेट चलाते समय मिलने वाली सबसे आम समस्या है। जानिए 404 Error आने की वजह क्या है, इसे कैसे ठीक करें और यह क्या बताता है?

What is 404 Error: आज के समय में हममें से ज्यादातर लोग किसी भी चीज की जानकारी हासिल करने के लिए सबसे पहले इंटरनेट पर सर्च करते हैं। ऑफिस स्टाफ हों, स्टूडेंट्स या कोई भी आम इंसान हर किसी के लिए इंटरनेट पर अपने जरूरत की जानकारी खोजना बेहद आसान हो चुका है। बस कोई भी URL टाइप करें और सेकंडों में पेज खुल जाता है। लेकिन कई बार लिंक खोलते ही एक पेज सामने आ जाता है जो कहता है '404 Error- Page Not Found'। यह मैसेज देखकर अक्सर लोग मान लेते हैं कि वेबसाइट खराब है या इंटरनेट में दिक्कत है। जबकि सच्चाई इससे थोड़ी अलग है। यह एरर बताता है कि ब्राउजर ने सर्वर को रिक्वेस्ट भेजी जरूर, लेकिन सर्वर को वह पेज मिला ही नहीं। यानी या तो लिंक गलत है या फिर पेज हटा दिया गया है। यह इंटरनेट की सबसे कॉमन समस्याओं में से एक है, जिसे समझना आसान है और इससे बचना भी।

404 Error क्या होता है?

जब भी हम कोई URL डालते हैं, ब्राउजर सर्वर से उस पेज को लाने की रिक्वेस्ट करता है। अगर पेज मौजूद है तो वेबसाइट खुल जाती है। अगर पेज हट चुका है या लोकेशन बदल गई है, तो सर्वर Page Not Found लिखकर 404 Error भेज देता है। यह एक HTTP Status Code है और इसे क्लाइंट-साइड एरर माना जाता है। यानी ज्यादातर मामलों में गलती यूजर की तरफ से होती है, जैसे URL गलत टाइप करना, टूटी हुई लिंक खोलना या किसी पुराने पेज पर क्लिक कर देना।

ये भी पढ़ें- Ceasefire से Mayday तक...गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 शब्द-जानें इनका मतलब 

404 Error आने की सबसे आम वजहें क्या हैं?

  • URL में स्पेलिंग की गलती
  • वेबसाइट से पेज डिलीट होना
  • पेज को नई लोकेशन पर शिफ्ट करना
  • टूटे हुए या पुराने लिंक
  • वेबसाइट का नया डिजाइन, जहां पुराने लिंक अपडेट नहीं किए गए हों।
  • कई बार वेबसाइट बदलने के बाद वेबमास्टर पुराने पेजों पर रीडायरेक्ट नहीं लगाते, जिससे पुराने URL पर क्लिक करते ही 404 Error आ जाता है।

जब 404 Error आए तो क्या करें?

आप कुछ सरल तरीके अपनाकर यह चेक सकते हैं कि समस्या कहां है। इसके लिए सबसे पहले URL को दोबारा चेक करें। वेबसाइट की होमपेज पर जाएं और वहां से पेज खोजने की कोशिश करें। ब्राउजर का कैश और कूकीज क्लियर करें। अगर लिंक बहुत पुराना है, तो सम्भव है कि पेज अब मौजूद ही न हो।

ये भी पढ़ें- IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे? 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?
JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?