UPSC Recruitment 2024: 300 से अधिक रिक्तियों के लिए करें अप्लाई, जानें पात्रता, आवेदन प्रक्रिया समेत डिटेल, Direct Link
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी की ओर से 300 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी की गई है। नोटिफिकेशन समेत पूरी डिटेल नीचे चेक करें।
Anita Tanvi | Published : May 28, 2024 6:28 AM IST
UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) डिप्टी सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिकल केमिस्ट, डिप्टी सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट, सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, एक्सपर्ट ग्रेड III, फोरेंसिक मेडिसिन में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार कर रहा है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 13 जून 2024 तक यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं।
UPSC Recruitment 2024: रिक्तियों की संख्या
Latest Videos
आर्कियोलॉजिकल में डिप्टी सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिकल केमिस्ट: 4 पद
आर्कियोलॉजिकल में डिप्टी सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट: 67 पद
सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, इंटीग्रेटर हेडक्वार्टर्स (नेवी), नागरिक कार्मिक निदेशालय: 4 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन): 6 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (जेनरल मेडिसीन): 61 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (जेनरल सर्जरी): 39 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (बाल मेडिसीन नेफ्रोलॉजी): 3 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (बाल रोग): 23 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (एनेस्थिसियोलॉजी): 2 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग): 2 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (जेनरल मेडिसीन): 4 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (जेनरल सर्जरी): 7 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (प्रसूति एवं स्त्री रोग): 5 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (नेत्र विज्ञान): 3 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (ऑर्थोपेडिक्स): 2 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III ओटो-राइनो-लैरिंजोलॉजी (कान, नाक और गला): 3 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (बाल रोग): 2 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (पैथोलॉजी): 4 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (मनोरोग): 1 पद
इंटेलिजेंस ब्यूरो में डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (तकनीकी) (डीसीआईओ/टेक): 9 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (हार्टिकल्चर): 4 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड- II (IEDS) (केमिकल): 5 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड- II (IEDS) (फूड): 19 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड- II (आईईडीएस) (होजरी): 12 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड- II (आईईडीएस) (चमड़ा और जूते): 8 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड- II (आईईडीएस) (धातु फिनिशिंग): 2 पद
इंजीनियर एवं शिप सर्वेयर-कम-डिप्टी महाडायरेक्टर (तकनीकी): 2 पद
ट्रेनिंग ऑफिसर (महिला प्रशिक्षण) - ड्रेस मेकिंग: 5 पद
ट्रेनिंग ऑफिसर (महिला प्रशिक्षण) - इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 3 पद
आवेदकों को बता दें कि ऊपर बताये गये प्रत्येक पद के लिए पात्रता, योग्यताएं, उम्र सीमा, फीस भिन्न हो सकती हैं। इसलिए प्रत्येक पद की डिटेल एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, उम्र सीमा यूपीएससी की ओर से जारी डिटेल नोटिफिकेशन में चेक करने की सलाह दी जाती है।
वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रक्रिया के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें।
एप्लिकेशन टैब पर क्लिक करें और डिटेल भरें।
उम्मीदवारों को आवेदन किये जाने वाले पोस्ट के अनुसार नोटिफिकेशन में उल्लिखित सभी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।0
फॉर्म जमा करें और कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
UPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
यूपीएससी के अनुसार प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर चयन प्रक्रिया तय की जायेगी। जिसमें यदि आवेदकों की संख्या बड़ी है, तो आयोग साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या को उचित संख्या तक सीमित करने के लिए शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया अपनाएगा। ऐसा करने के लिए, नीचे दिये गये आधारों में से कोई भी अप्लाई किया जा सकता है।
वांछनीय योग्यता (डीक्यू) के आधार पर।
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर।
एक्सपीरिएंस के आधार पर।
आवश्यक योग्यता प्राप्त करने से पहले या बाद के एक्सपीरिएंस के आधर पर।
उन मामलों में भी अनुभव का उपयोग करके जहां ईक्यू या डीक्यू के रूप में कोई अनुभव उल्लेखित नहीं है।