UPSC CDS Result 2023 Released: इंतजार खत्म, UPSC ने जारी किया CDS परीक्षा का परिणाम...6518 अभ्यर्थी सफल

यूपीएससी (UPSC) ने गुरुवार को सीडीएस (CDS) 2023 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. अभ्यर्थी यूपीएसएसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

एजुकेशन डेस्क.  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में कुल 6518 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ है. यूपीएससी सीडीएस परिणाम 2023 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। 

सीडीएस 2023 रिजल्ट करें डाउनलोड 
सीडीएस 2023 का रिजल्ट आ चुका है और अभ्यर्थियों में परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। ऐसे में परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं और परीक्षा मेन्यू पर  क्लिक करें। इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर एक्टिव एग्जामिनेशन पर क्लिक करें। इसके बाद संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (1) 2023 के मेन्यू पर क्लिक करें। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. NEET UG 2023: एनटीए ने जारी किया एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

इसके बाद 2023 डाउनलोड संयुक्त रक्षा (1) परिणाम के बटन पर क्लिक करेंगे तो सफल अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक के साथ एक पीडिएफ स्क्रीन भी दिखाई देगी। Ctrl+ F दबाने के साथ अपना रोल नंबर भी टाइप करें. सफल अभ्यर्थी का ही रोलनंबर वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। यदि रोल नंबर शो करता है तो समझिए आप ने सीडीएस 2023 लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली है। इसके साथ ही आप एसएसबी (SSB) परीक्षा देने के योग्य हो गए हैं। 

यूपीएससी ने सीडीएस (1) परीक्षा 2023 इसी साल 16 अप्रैल आयोजित की थी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को संबंधित विंग के मुख्यालय में रिपोर्ट करना होगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए आयोग की ओर से जारी नोटिस देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें. 

अभ्यर्थियों को मिलेगा सैन्य एकेडमी में प्रवेश
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में सफल अभ्यर्थियों को अब जनवरी 2024 से शुरू होने वाले बैच 156वें (डीई) पाठ्यक्रम, भारतीय नौसेना अकादमी, इझीमाला, केरल में जनवरी 2024 में  शुरू होने वाले कोर्स, वायुसेना अकादमी, हैदराबाद में जनवरी 2024 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश मिलेगा। वहीं चेन्नई में अप्रैल 2024 में शुरू होने वाले बैच 119वें एसएससी (पुरुषों के लिए) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में अप्रैल 2024 में शुरू होने वाले महिलाओं के लिए 33वें एसएससी (गैर-तकनीकी) कोर्स में दाखिला मिलेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts