कौन हैं चैतन्य बघेल, कितने पढ़े-लिखे? जानिए क्या करते हैं भूपेश बघेल के बेटे

Published : Jul 18, 2025, 02:00 PM ISTUpdated : Jul 18, 2025, 02:07 PM IST
Who is Chaitanya Baghel education

सार

Who is Chaitanya Baghel: चैतन्य बघेल फिर से चर्चा में आ गए हैं। वजह है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी। जानिए चैतन्य बघेल कौन हैं, कितने पढ़े-लिखे और क्या करते हैं? पूरी डिटेल।

Who is Chaitanya Baghel: चैतन्य बघेल फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी। यह गिरफ्तारी राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़ी है। ईडी का आरोप है कि चैतन्य बघेल इस कथित घोटाले से मिलने वाली अवैध कमाई के लाभार्थी थे। इस चर्चा के बीच जानिए चैतन्य बघेल कौन हैं? क्या करते हैं और कितने पढ़े-लिखे हैं।

कौन हैं चैतन्य बघेल?

चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक सक्रिय राजनीति में औपचारिक तौर पर कदम नहीं रखा है, लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, वे कई बार राजनीति में एंट्री की योजना बना चुके हैं। बताया जाता है कि जब उनके पिता मुख्यमंत्री थे, तब 2018-2023 के दौरान चैतन्य की राजनीति में औपचारिक एंट्री की योजना बनी थी, लेकिन किसी कारणवश यह कदम नहीं उठाया गया। फिर दोबारा 2024 लोकसभा चुनाव में जब भूपेश बघेल को राजनांदगांव सीट से टिकट मिला, तब चर्चा थी कि अगर वे जीत जाते हैं, तो पाटन विधानसभा सीट से चैतन्य को उतारा जाएगा। लेकिन चुनाव में हार के बाद यह योजना भी टल गई।

Chaitanya Baghel Career: क्या करते हैं चैतन्य बघेल?

वर्तमान में चैतन्य बघेल अपने पारिवारिक फार्म पर सब्जी की खेती देख रहे हैं। इससे पहले उन्होंने रियल एस्टेट बिजनेस में भी काम किया है।

Chaitanya Baghel Education: कितने पढ़े-लिखे हैं चैतन्य बघेल?

एजुकेशन की बात करें तो चैतन्य बघेल काफी पढ़े लिखे हैं। उन्होंने MBA की डिग्री हासिल की है। उनकी शादी ख्याति वर्मा से हुई है और इस दंपती का एक बेटा है जिसका नाम विवांश बघेल है।

ये भी पढ़ें- RPSC सीनियर टीचर भर्ती 2025: राजस्थान में 6500 पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन 19 अगस्त से

क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला जिसमें फंसे चैतन्य बघेल

ईडी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 2019 से 2022 के बीच एक शराब घोटाला हुआ था। जिसमें अवैध कमीशन और टैक्स चोरी के जरिए लगभग 2,161 करोड़ रुपये का बड़ा फाइनेंशियल स्कैम हुआ। जांच एजेंसी का कहना है कि यह रकम एक संगठित शराब सिंडिकेट के जरिए इकट्ठी की गई और कथित रूप से नेताओं, अधिकारियों और रसूखदार लोगों के पास पहुंचाई गई। इस मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा, पूर्व IAS अधिकारी अनिल तुतेजा और कई अन्य को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब एजेंसी को शक है कि चैतन्य बघेल को इस सिंडिकेट की अवैध कमाई का हिस्सा मिला है।

ये भी पढ़ें- बिहार में ड्राइवर कांस्टेबल की बंपर भर्ती, 4361 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से करें अप्लाई

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे