राधिका गुप्ता कौन है? टूटी गर्दन वाली इस लड़की ने झेले 7 जॉब रिजेक्शन, फिर ऐसे बदली कहानी

राधिका गुप्ता एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ हैं। अब शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में नजर आने वाली हैं। राधिका गुप्ता का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। टूटी हुई गर्दन वाली लड़की के नाम से पॉपुलर इन्होंने जॉब के मामले में कई रिजेक्शन झेले। जानिए

राधिका गुप्ता भारत की अग्रणी म्यूचुअल फंड कंपनियों में से एक एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ हैं। राधिका का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। उन्हें जन्म के समय जटिलताएं थीं और उनकी गर्दन टूट गई थी। चूंकि उनके पिता भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी थे, इसलिए वह पाकिस्तान, दिल्ली, नाइजीरिया और न्यूयॉर्क सहित कई स्थानों पर रहीं। राधिका गुप्ता शॉर्क टैंक इंडिया सीजन 3 में 22 जनवरी से नजर आने वाली हैं। जानिए राधिका गुप्ता के एजुकेशन और करियर के बारे में पूरी डिटेल।

राधिका गुप्ता के पास है प्यूटर साइंस और इकोनॉमिक्स में ड्यूअल डिग्री

Latest Videos

राधिका गुप्ता पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में जेरोम फिशर प्रोग्राम की पूर्व छात्रा हैं, जहां से उन्होंने कंप्यूटर साइंस और इकोनॉमिक्स में ड्यूअल डिग्री प्राप्त की।

जॉब में मिले अनगिनत रिजेक्शन

राधिका गुप्ता को अपने जीवन में कई जॉब रिजेक्शन का सामना करना पड़ा और यहां तक ​​कि उन्होंने आत्महत्या का प्रयास भी किया। 22 साल की उम्र में, जब उनकी 7वीं नौकरी भी खारिज हो गई, तब उन्होंने खिड़की से बाहर देखा और कहा मैं कूद जाऊंगी।

मनोरोग वार्ड में भर्ती करना पड़ा

राधिका को उनकी मानसिक स्थिति को देखते हुए मनोरोग वार्ड में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें डिप्रेशन में पाया। डॉक्टर्स के पास मनोरोग वार्ड से राधिका को जाने देने का एकमात्र कारण यह था कि उन्होंने कहा था, मेरे पास एक नौकरी के लिए इंटरव्यू ऑफर है - यह मेरा एकमात्र मौका है। और उस दिन राधिका को सही में मैकिन्से में नौकरी पाने में सफलता मिल गई।

पति के साथ् शुरू किया प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म 

2008 में वैश्विक वित्तीय संकट के बाद, वह भारत वापस आ गईं और अपने पति और दोस्त के साथ मुंबई में फोरफ्रंट कैपिटल मैनेजमेंट नामक अपनी प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म शुरू की। कुछ साल बाद, उनकी कंपनी को एडलवाइस म्यूचुअल फंड द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया। वह तेजी से कॉर्पोरेट सीढ़ी चढ़ गईं और अब 1 लाख करोड़ रुपये की कंपनी की प्रमुख हैं।

देश की सबसे कम उम्र की सीईओ में से एक

टूटी हुई गर्दन वाली लड़की के नाम से मशहूर, राधिका 33 साल की उम्र में देश की सबसे कम उम्र की सीईओ में से एक बन गईं। मिंट के अनुसार, राधिका 2017 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी में शामिल हुईं। उस समय फंड हाउस के पास ₹9,128 करोड़ की संपत्ति थी। जनवरी 2023 में यह आंकड़ा बढ़कर ₹1,01,406 करोड़ हो गया है। 

ये भी पढ़ें

यह शख्स स्कूल में फेल हुआ, कोयला डिपो में नौकरी की, नहीं बचा रास्ता तो बिजनेस में आया, अब 20,000 cr का कारोबार

IIT बॉम्बे कैंपस प्लेसमेंट में 85 छात्रों को 1 करोड़ का पैकेज, जानिए किस सेक्टर में सबसे ज्यादा ऑफर

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां