Employment in india: अक्टूबर में 43 फीसदी बढ़ी हायरिंग ग्रोथ, इस फील्ड में हैं रोजगार के सबसे ज्यादा मौके

अक्टूबर महीने में रोजगार के अवसरों में ओवर ऑल हायरिंग ट्रेंड्स अक्टूबर 2021 में हायरिंग एक्टिविटी में 43 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। 

करियर डेस्क. कोरोना महामारी (Covid-19) के कारण सुस्ती पड़ी अर्थव्यवस्था (Economy) जहां रफ्तार पकड़ रही हैं वहीं, दूसरी तरफ नौकरी (Employment in india) में भी वृद्धि हो रही हैं।  Naukri.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर महीने में रोजगार की वृद्धि हुई है।  रिपोर्ट के अनुसार, जॉब मार्केट ने फिर से महामारी के पूर्व के स्तर को पार कर लिया है, जो अक्टूबर 19 की तुलना में 19 फीसदी अधिक है। अक्टूबर महीने में रोजगार के अवसरों में ओवर ऑल हायरिंग ट्रेंड्स अक्टूबर 2021 में हायरिंग एक्टिविटी में 43 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। 

Naukri.com के बिजनेस चीफ ऑफिसर पवन गोयल के अनुसार,  इंडिया में कुल मिलाकर भर्ती गतिविधि एक बार फिर से महामारी के पूर्व के स्तर को पार कर गई है। अक्टूबर 20021 में रोजगार का ट्रेंड 2523 पर रहा। जॉब स्पीक इंडेक्स ने 19 फीसदी की वृद्धि की है। अक्टूबर 2019 की तुलना में निरंतर पुनः प्रवर्तन और रिकवरी के संकेत हैं। हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल और रिटेल सेक्टर महामारी के पिक के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे। इस महामारी ने अन्य सभी क्षेत्रों को भी प्रभावित किया था। लेकिन लोगों को खुशी हुई है एक बार फिर से देशभर में नौकरी तलाशने के मौके मिल रहे हैं।
 
प्रमुख उद्योगों में भर्ती के रुझान (अक्टूबर 2020 और अक्टूबर 2021 के आंकड़े)

Latest Videos


प्रमुख शहरों में भर्ती के रुझान
मेट्रो सिटी
बंगलुरु- 84 फीसदी, हैदराबाद, 80 फीसदी, पुणे 69 फीसदी, चेन्नई 57 फीसदी, दिल्ली/ एनसीआी 51 फीसदी, मुंबई 46 फीसदी, कोलकता 26 फीसदी। 

नौकरी के लिए उभरते शहर
अहमदाबाद 72 फीसदी, कोयंबटूर 37 फीसदी, जयपुर 31 फीसदी, वडोदरा 17 फीसदी, चंडीगढ़ 17 फीसदी और कोच्चि में 6 फीसदी रोजगार के अवसर मिले। 

अनुभव को कितनी प्राथमिकता

क्या है जॉब स्पीक
नौकरी जॉबस्पीक एक मासिक इंडेक्स है जो हायरिंग गतिविधि की गणना और रिकॉर्ड करता है। Naukri.com वेबसाइट पर महीने दर महीने जॉब लिस्टिंग, नौकरी जॉबस्पीक का उद्देश्य है। विभिन्न उद्योगों, शहरों और अनुभव के आधार पर काम पर रखने की गतिविधि को मापने का डेटा है।

इसे भी पढे़ं- Upsc Interview Tricky Questions:जॉब वाली लड़की किसी बेरोजगार से शादी करे तो क्या कहेंगे?जानें कैंडिडेट का जवाब

इसे भी पढ़ें- UPSC 2020: 22 साल का यह लड़का 1st अटेम्प्ट में बनेगा आईपीएस, कहा- बिना कोचिंग घर से की पढ़ाई

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी