अमेरिका में जॉब छोड़ IIT इंजीनियर ने 20 गायों से शुरू किया डेयरी फार्म, 44 करोड़ का टर्न ओवर

Published : May 17, 2021, 07:36 PM IST
अमेरिका में जॉब छोड़ IIT इंजीनियर ने 20 गायों से शुरू किया डेयरी फार्म, 44 करोड़ का टर्न ओवर

सार

जॉब के छह साल के बाद उन्होंने फील किया कि उनका असली जुनून को एग्रीकल्चर है। कर्नाटक में उनके परिवार की कुछ जमीन थी। उन्होंने खेतों को देखा और किसानों के साथ बातचीत करने लगे।

करियर डेस्क. ऐसा बहुत कम होता है जब लोग अपनी लग्जरी लाइफ को छोड़कर सादगी भरा जीवन जीने लगते हैं। किशोर इंदुकुरी ने अमेरिका में अपनी इंटेल की जॉब छोड़कर भारत लौटे और कृषि के काम में जुड़ गए। उन्होंने हैदराबाद में एक सिड्स फार्म के नाम से डेयरी फार्म शुरू किया और ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन के आधार पर गैर मिलावटी दूध पहुंचाना शुरू किया। किशोर इंदुकुरी का जन्म एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ।

इसे भी पढ़ें- इन तरीकों से आप अपने वर्क फॉर्म होम को बना सकते हैं बेहतर, ऑफिस जैसा होगा काम का माहौल


किशोर इंदुकुरी की अमेरिका में जाकर पढ़ाई करने और जॉब करने की इच्छा थी। IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने एमहर्स्ट मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय से पॉलिमर साइंस एंड इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली और फिर पीएचडी पूरी करने के बाद उन्होंने इंटेल में नौकरी की।

छह साल की जॉब
जॉब के छह साल के बाद उन्होंने फील किया कि उनका असली जुनून को एग्रीकल्चर है। कर्नाटक में उनके परिवार की कुछ जमीन थी। उन्होंने खेतों को देखा और किसानों के साथ बातचीत करने लगे। उसके बाद उन्होंने मैंने अपनी जॉब छोड़ने और खेती करने का फैसला किया। हैदराबाद वापस आने पर उन्होंने देखा कि बिना मिलावट वाला सस्ता दूध एक अच्छा विकल्प है। मैं अपने बेटे और अपने परिवार के लिए और हैदराबाद के लोगों के लिए बदलाव लाना चाहता था।

इसे भी पढ़ें- STARTUP: कितने रुपए होती है एक ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत, क्या हैं क्रायोजेनिक टैंक, कैसे लगा सकते हैं प्लांट 


डेयरी फार्म शुरू किया
उन्होंने अपना डेयरी फार्म शुरू किया और अपने प्रोडक्ट को ब्रांड बनाने के बारे में सोचा। 2012 में उन्होंने कोयंबटूर से 20 गायें खरीदीं और हैदराबाद में एक डेयरी फार्म बनाया। सब्सक्रिप्शन के आधार पर शहर के कस्टमर को उन्होंने सीधे तौर पर दूध की सप्लाई शुरू कर दी। 

बेटे के नाम से रखा ब्रांड
2016 में  अपने बेटे सिद्धार्थ के नाम पर उन्होंने सिड के फार्म को रजिस्टर किया। अब उनके यहां 120-कर्मचारी हर रोज करीब 1द हजार से अधिक कस्टमर को दूध पहुंचाते हैं और पिछले साल उन्होंने 44 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

इसे भी पढ़ें- Role Model: हादसे में इस खिलाड़ी ने गंवा दिए दोनों हाथ, गोल्ड समेत 150 से ज्यादा जीत चुके हैं पदक

पहले सीधे ग्राहकों को दिया दूध
उन्होंने कहा कि यह आसान नहीं था। यहां के बिजनेस कल्चर से मुझे जल्दी परिचित होना था। पहली बार मैंने 20 गायों के साथ सीधे ग्राहकों को दूध बेचना शुरू किया। मैंने तय किया कि जब लोग दिन की पहली चाय या कॉफी  लें दूध घरों तक पहुंच जाए। इसलिए, हम सुबह 4 बजे दूध निकालने लगे। लेकिन धीरे-धीरे मांग बढ़ने लगी और समय में दूध देना हमारे लिए एक चुनौती थी। गाय और भैंस के दूध के साथ शुरुआत करने के बाद, सिड का फार्म अब गाय और भैंस के दूध, गाय के दूध का मक्खन, स्किम दूध, गाय के दूध का घी, भैंस के दूध का घी और मक्खन, गाय और भैंस के दही सहित कई डेयरी उत्पादों का उत्पादन कर रहा है।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद