- Home
- Career
- Education
- इन तरीकों से आप अपने वर्क फॉर्म होम को बना सकते हैं बेहतर, ऑफिस जैसा होगा काम का माहौल
इन तरीकों से आप अपने वर्क फॉर्म होम को बना सकते हैं बेहतर, ऑफिस जैसा होगा काम का माहौल
- FB
- TW
- Linkdin
अलग से तैयार करें कमरा
अगर वर्क फ्रॉम होम लंबे समय तक रहने वाला है तो आप इसके लिए एक अलग से कमरा तैयार करें। जहां आप और केवल आपका काम हो। अपने उस कमरे में एक वैसा टेबल रखिए जैसा ऑफिस में होता है। इससे आपको काम करने में आसानी होगी, बल्कि घर में वैसा ही काम का माहौल मिलेगा जैसा ऑफिस में करते हैं।
ड्रॉवर्स भी हों
उस कमरे में फाइल्स रखने की जगह हो, स्टेशनरी रखने के लिए ड्रॉवर्स हो। साथ में फूट रेस्ट भी इससे आपको 8 से 10 घंटा बैठने में सुविधा होगी। कमरे में समुचित प्राकृतिक प्रकाश आता हो। अगर ऐसा नहीं हो तो फिर कमरे में पर्याप्त रोशनी के लिए लाइट की व्यवस्था हो। कई स्टडीज में यह साबित हो चुका है कि बेहतर प्रकाश कार्य की उत्पादकता बढ़ाता है। इसीलिए अक्सर ऑफिस में लाइट की व्यवस्था जरूरत से भी ज्यादा होती है।
कंफर्ट बढ़ाएं
कंफर्ट को बढ़ाने के लिए एक बेंच लगाई जा सकती है जिस पर आप पॉवर नैप ले सकें। दोपहर में थोड़े समय की पॉवर मैप आपकी कार्य उत्पादकता को बढ़ाएगी। क्वारंटीन में यहीं बैंच आपके लिए बिस्तर का काम करेगी।
बैकड्राप
अगर मीटिंग्स आपके कार्य का हिस्सा तो अपनी कुर्सी के पीछे के बैकड्रॉप को अच्छे से डिजाइन कीजिए या प्रजेटेबल बनाइए। क्योंकि मीटिंग्स के दौरान यही बैकड्रॉप नजर आएगा।
स्लीपिंग बेंच
अगर आप इस कमरे को और भी सुविधाजनक बनाना चाहते हैं तो स्लीपिंग बेंच को ड्रावर बॉक्स के साथ बना सकते हैं। इससे आप उस ड्रावर बॉक्स में कपड़े या जरूरत का सामान रख सकते हैं। इससे आपके उस कमरे में जगह बचेगी। एक अलग से आलमारी बनाने की जरूरत नहीं होगी।
अगर आप नया घर बना रहे हैं
अगर आप नया घर बना रहे हैं तो वर्क फ्रॉम होम की जरूरतों के अनुसार अलग से कमरा बनाने की योजना बना सकते हैं। अगर अलग से कमरा नहीं भी बना पा रहे हैं तो किसी कवर्ड टैरैस पर या कहीं भी एक छोटी-सी ऐसी जगह निकालने की कोशिश जरूर कीजिए जहां आप ऑफिस का फील दे सकें। बेहतर होगा कि यह जगह वहां बनाएं जहां प्राकृतिक रोशनी आती हो और जहां परिवार के सदस्यों का बार-बार आना-जाना ना हो।
साउंडप्रूफिंग
अगर आप अलग से जगह निकाल ही रहे हैं तो उसमें साउंडप्रूफिंग भी करवा लीजिए। इससे कॉन्फ्रेंस या कॉलिंग के दौरान बहुत कंफर्ट फील करेंगे। वर्क फ्रॉम होम में बड़ी समस्या इथर-उधर से आने वाली आवाजें ही होती हैं।