देश के लिए बड़ी खुशखबरी; सरकार ने 75 नए मॉडर्न फैसिलिटी मेडिकल कॉलेजों बनाने की दी मंजूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में देश में 75 ‘‘आकांक्षी जिलों’’ में इतने ही अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल स्थापित करने को मंजूरी दी है

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2020 1:41 PM IST / Updated: Feb 22 2020, 07:13 PM IST

मुंबई: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में देश में 75 ‘‘आकांक्षी जिलों’’ में इतने ही अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल स्थापित करने को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत और केंद्र सरकार की दूसरी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत त्वरित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए 500 से ज्यादा ऐसे अस्पताल स्थापित किए जाने की आवश्यकता है।

हर्षवर्धन ने शनिवार को मुंबई के पड़ोस में रायगढ़ जिले के पनवेल में राष्ट्रीय लोक स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईपीएचटीआर) के आवासीय परिसर के लिए आधारशिला रखी और एक परिसर का उद्घाटन किया ।

Latest Videos

अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज की मंजूरी

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने आजादी के बाद के दौर में हरेक नागरिक के ‘‘मौलिक अधिकार’’ लोक स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिए जाने का दोष मढ़ा। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में देश में 75 आकांक्षी जिले में इतने ही अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज की मंजूरी दी है ।’’

500 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज की जरूरत

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 57 वर्षों में देश में केवल 82 ‘अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज’ स्थापित हुए। हालांकि, आयुष्मान भारत और केंद्र सरकार की दूसरी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत त्वरित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए देश भर में 500 से ज्यादा अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज की जरूरत है।’’

हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में आकांक्षी जिलों में 75 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाने को मंजूरी प्रदान की गयी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना