Government Job: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 41 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली, जानें किस बैंक में कितनी वैंकेसी

केन्द्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कुल स्वीकृत पदों में से पांच प्रतिशत या 41,177 पद खाली हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सबसे ज्यादा 8,544 पद खाली हैं। 

करियर डेस्क.  बैंक में नौकरी (Bank JObs) करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। देश के सिर्फ सरकारी बैंकों ( public sector banks) में ही 41 हजार से भी अधिक पद खाली हैं यह बात खुद केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कही है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कुल स्वीकृत पदों में से पांच प्रतिशत या 41,177 पद खाली हैं। सीतारमण द्वारा लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दिये गये आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में 8,05,986 से अधिक पद स्वीकृत हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में 8,05,986 से अधिक स्वीकृत पद हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सबसे ज्यादा 8,544 पद खाली हैं। लोकसभा में यह पूछा गया था कि क्या सरकार इस तथ्य से अवगत है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारियों की भारी कमी है। इस सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने लिखित में जवाब दिया है। 

Latest Videos

मंत्री सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से प्राप्त इनपुट का हवाला देते हुए कहा कि इस साल 01 दिसंबर को, स्वीकृत कर्मचारियों की संख्या के मुकाबले 95 प्रतिशत कर्मचारी कार्यरत स्थिति में हैं। यानी की सिर्फ पांच फीसदी पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि यह कहते हुए कि रिक्तियों का छोटा अनुपात सामान्य कारक सेवानिवृत्ति और अन्य कारणों के कारण काफी हद तक जिम्मेदार है।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पद तीन श्रेणियों अधिकारी, क्लर्क और उप-कर्मचारी को मिलाकर है। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंक हैं।

किस बैंक में कितने पद खाली

छह साल में एक भी पद खत्म नहीं किया
सीतारमण ने यह भी कहा कि 2016 में पंजाब एंड सिंध बैंक में एक पद को छोड़कर, पीएसबी में पिछले छह वर्षों के दौरान किसी भी पद/ रिक्ति को समाप्त नहीं किया गया है। बैंक अपनी आवश्यकता के अनुसार रिक्तियों को भरने के लिए कर्मचारियों की भर्ती करते हैं।

इसे भी पढ़ें- CBSE CTET Admit Card 2021: जारी हुए सीटेट के प्री एडमिट कार्ड, एग्जाम के दौरान इस बात का ध्यान रखें कैंडिडेट्स

SBI CBO Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पर भर्तियां, इन कैडिडेट्स के लिए माफ होगी फीस, ऐसे करें आवेदन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News