HPBOSE 10 Result LIVE Update : हिमाचल बोर्ड 10वीं में 87.5% स्टूडेंट्स पास, प्रियंका और देवांगी शर्मा बनी टॉपर

Published : Jun 29, 2022, 10:38 AM ISTUpdated : Jun 29, 2022, 01:37 PM IST
HPBOSE 10 Result LIVE Update : हिमाचल बोर्ड 10वीं में 87.5% स्टूडेंट्स पास, प्रियंका और देवांगी शर्मा बनी टॉपर

सार

अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो उसके पास अपना रिजल्ट बेहतर करने का एक मौका है। ऐसे छात्र या छात्राएं 400 रुपए और 300 रुपए की फीस जमा कर पुनर्मूल्यांकन या फिर के कॉपी चैकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

करियर डेस्क : हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (HPBOSE 10th Result 2022 Declared) जारी हो गया है। बुधवार सुबह 11 बजे के बाद परिणाम घोषित किए गए। इस बार 87.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। प्रियंका (Priyanka) और देवांगी शर्मा (Devangi Sharma) ने मैट्रिक की परीक्षा टॉप की है। दोनों छात्राओं को 693 अंक मिले हैं। 
उनके रिजल्ट 99 प्रतिशत हैं। प्रियंका मंडी के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा है। टॉप-10 में 77 स्टूडेंट हैं। जिनमें 67 छात्राएं ही हैं, सिर्फ 10 छात्र। हाईस्कूल के स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर रोल नंबर की मदद से अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। 

पिछले 5 साल के रिजल्ट
2021 में 99.7 प्रतिशत (आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर)
2020 में 68.11 प्रतिशत
2019 में 60.79 फीसदी
2018 में 63.39 प्रतिशत
2017 में 67.57 प्रतिशत

टर्म-1-2 के अधार पर रिजल्ट
इस साल बोर्ड की तरफ से दो चरण टर्म 1 और टर्म 2 में 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई। दोनो के अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट बनाया गया है। इसी आधार पर परिणाम जारी होंगे। टर्म 1 परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थीं और 10 फरवरी 2022 को रिजल्ट आया था। मार्च 2022 में टर्म 2 की परीक्षाएं कराई गईं थी।

इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं
  • होमपेज पर दिए गए HPBOSE 10वीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें
  • 10वीं का रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें
  • 10वीं का रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा
  • भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड कर लें या प्रिंटआउट ले लें

SMS से चेक करें रिजल्ट
हिमाचल बोर्ड 10वीं के छात्रों को अगल इंटरनेट कनेक्शन की समस्या है और वे अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो वे SMS के जरिए भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर HP10 (रोल नंबर) टाइप करके 56263 पर सेंड करना होगा। इसके थोड़ी ही सेकेंड के बाद 10वीं बोर्ड का सब्जेक्ट आपकी मोबाइक की स्क्रीन पर आ जाएगा। 

कब हुई थी परीक्षा
इस साल  26 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक हिमाचल बोर्ड की 10वीं परीक्षाएं आयोजित की गई थी। 18 जून को बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया था। लेकिन तभी से मैट्रिक के छात्रों को बोर्ड की तरफ से आधिकारिक जानकारी का इंतजार था। इससे पहले 27 जून को रिजल्ट आने वाला था लेकिन किसी कारणवश नहीं आ पाया था। 

इसे भी पढ़ें
पंजाब बोर्ड 12वीं टॉप-3 गर्ल्स : लुधियाना की अर्शदीप कौर, मानसा की अर्शप्रीत कौर, फरीदकोट की कुलविंदर कौर टॉपर

PSEB Punjab Board Class 12th Result 2022 : पंजाब बोर्ड 12वीं में 96.96% स्टूडेंट्स पास, टॉप-3 में छात्राएं

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और