PSEB 12th Result 2022 : पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी लेकिन स्टूडेंट्स आज नहीं देख पाएंगे, जानिए क्यों

इस साल स्ट्रीम वाइज रिजल्ट जारी किया गया है।12वीं साइंस मेडिकल स्ट्रीम का रिजल्ट 97.52 प्रतिशत, साइंस नॉन-मेडिकल स्ट्रीम रिजल्ट 98.02 प्रतिशत, कॉमर्स का 97.75 फीसदी और ह्यूमिनिटिस का रिजल्ट 96.68 प्रतिशत आया है।

करियर डेस्क :  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने मंगलवार, 28 जून को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (PSEB Punjab Board Class 12th Result 2022 Declared) जारी कर दिया है लेकिन छात्र अपना परिणाम आज नहीं चेक कर पाएंगे। क्योंकि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका लिंक एक्टिव नहीं किया गया है। अब ऐसे में छात्रों के मन में सवाल होगा कि आखिर कब वे अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे तो यहां जानिए रिजल्ट से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब..

कब से देख पाएंगे रिजल्ट
दरअसल, पंजाब पंजाब बोर्ड ने भले ही मंगलवार दोपहर ही नतीजों की घोषणा कर दी हो लेकिन अभी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर इसका लिंक एक्टिव नहीं किया गया है। यही कारण है कि आज छात्र अपना रिजल्ट नहीं चेक कर पा रहे हैं। बुधवार सुबह यानी 29 जून 2022 को सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। उसके बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे। 

Latest Videos

27 जून को आने वाला था रिजल्ट
बता दें कि पंजाब बोर्ड की तरफ से पहले जानकारी दी गई थी कि 27 जून को नतीजों का ऐलान किया जाएगा लेकिन प्रशासनिक कारणों की वजह से रिजल्ट जारी नहीं हो सका था। इसके बाद मंगलवार तक इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। आज दोपहर तीन बजे के बाद रिजल्ट घोषित किया गया। बुधवार सुबह ऑफिशियल वेबसाइट पर मार्कशीट उपलब्ध होगी। मार्कशीट की हार्ड कॉपी के लिए 800 रुपए देने होंगे।

कैसा है इस बार का रिजल्ट
इस साल 12वीं परीक्षा में कुल 3 लाख 1 हजार 700 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें 1 लाख 37 हजार 161 छात्राएं और 1 लाख 64 हजार 529 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.96 है। इसमें 97.78 प्रतिशत यानी 1 लाख 34 हजार 182 छात्राएं और 96.27 प्रतिशत यानी 1,49,329 छात्र पास हुए हैं। साइंस मेडिकल स्ट्रीम का रिजल्ट 97.52 प्रतिशत, साइंस नॉन-मेडिकल में 98.02 फीसदी, कॉमर्स में 97.75 प्रतिशत और मानविकी में 96.68 परसेंट है।

इसे भी पढ़ें
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2022 : पंजाब बोर्ड 12वीं में 96.96% स्टूडेंट्स पास, टॉप-3 में छात्राएं

पंजाब बोर्ड 12वीं टॉप-3 गर्ल्स : लुधियाना की अर्शदीप कौर, मानसा की अर्शप्रीत कौर, फरीदकोट की कुलविंदर कौर टॉपर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट