HRD मंत्रालय ने तय की JEE एडवांस परीक्षा की डेट, जानें कब होंगे एग्जाम

लॉकडाउन के कारण JEE एडवांस की परीक्षा भी नहीं हो पाई थी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अब 23 अगस्त को JEE एडवांस की परीक्षा करवाए जाने की घोषणा कर दी है

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2020 3:18 PM IST

करियर डेस्क.  देश में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के चलते कई जरूरी सेवाओं को छोड़कर हर चीज पर रोक है। लॉकडाउन के कारण JEE एडवांस की परीक्षा भी नहीं हो पाई थी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अब 23 अगस्त को JEE एडवांस की परीक्षा करवाए जाने की घोषणा कर दी है। केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि JEE एडवांस एग्जाम 23 अगस्त को करवाया जाएगा।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए ये अहम निर्णय लिया जा रहा है। JEE परीक्षा पर जारी अहम निर्देश के आलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) ने भी 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को लेकर भी निर्देश जारी किया गया था। मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा के 29 विषयों की परीक्षा लॉकडाउन के बाद होगी। 

18 से 23 जुलाई तक होंगे एग्जाम्स 
HRD मंत्रालय की ओर से कई दूसरे अहम निर्देश भी जारी हुए हैं। इसमें JEE-MAINS की परीक्षा 18-23 जुलाई को कराने का निर्देश जारी हुई है ।  वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं ।जबकि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए अगले एक-दो दिन के भीतर इन डेट निर्धारित की जा सकती है ।

Share this article
click me!