
भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) -2019 के परिणाम घोषित कर दिये हैं। पहली बार गृह जिलों में आयोजित इस परीक्षा में लेवल-1 में केवल 9.79 प्रतिशत, लेवल-2 में 10.76 प्रतिशत और लेवल-3 में 4.23 फीसद अभ्यार्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। परीक्षार्थी शाम 6 बजे के बाद शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।
बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि गत वर्ष 16-17 नवंबर को आयोजित की गई एचटेट परीक्षा में कुल दो लाख 61 हजार 574 अभ्यार्थी शामिल हुए थे। उन्होने बताया कि लेवल-1 की परीक्षा में कुल 78,879 अभ्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 4243 ही पास हुए।
परीक्षा संपन्न करवाने में सफल रहा
लेवल-2 की परीक्षा में कुल एक लाख 47 अभ्यार्थी शामिल हुए जिनमें से 6754 यानी 10.76 फीसद ही पास हुए हैं। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि लेवल-3 में 82 हजार 648 अभ्यार्थी शामिल हुए जिनमें से 3496 यानी 4.72 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।
बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इस बार महिला अभ्यार्थियों की बजाय पुरुष अभ्यार्थियों ने बाजी मारी है। गौरतलब है कि राज्य में पहली बार एचटेट की परीक्षाएं गृह जिलों में हुई थीं। गृह जिलों में परीक्षाएं करवाना शिक्षा बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती थी और वह बिना नकल व बिना किसी बाधा के परीक्षा संपन्न करवाने में सफल रहा।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(प्रतीकात्मक फोटो)
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi