HTET Exam 2021: हरियाणा टीईटी एग्जाम के नतीजे घोषित, जानें क्या है आगे की प्रोसेस

फाइनल आंसर की 20 दिसंबर को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2022 तक थी। जो कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे हरियाणा टीईटी की आधिकारिक साइट के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2022 5:44 AM IST

करियर डेस्क. हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEH) की ओर से हरियाणा टीईटी परीक्षा (HTET Exam 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in और haryanatet.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 18 और 19 दिसंबर 2021 को हुआ था। इस परीक्षा में हरियाणा के 1 लाख 83 हजार कैंडिडेट्स ने हिस्‍सा लिया था। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 39,708 कैंडिडेट्स शामिल हुए, जिनमें 12,844 पुरूषों में से 2,147 एवं 26,863 महिलाओं में से 3,293 पास हुईं।

हरियाणा टीईटी परीक्षा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर यानी टीजीटी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यानी पीजीटी (PGT) और प्राइमरी टीचर यानी पीआरटी (PRT) भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

कैंडिडेट्स कैसे देखें अपना रिजल्ट

आगे क्या होगा
हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड की ओर से एचटीईटी लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 का आयोजन किया जाता है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एचटीईटी लेवल-1 कक्षा 1 से 5वीं तक शिक्षक बनने के लिए, लेवल-2 कक्ष 6 से 8वीं (TGT) तक के लिए और लेवल-3 पीजीटी शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा होती है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवारों को एक टीईटी प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। 

जारी की गई थी फाइनल आंसर की
फाइनल आंसर की 20 दिसंबर को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2022 तक थी। जो कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे हरियाणा टीईटी की आधिकारिक साइट के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- UPSC ने जारी किया IFS Mains 2021 का एग्जाम शेड्यूल, इन शहरों में बनाए गए हैं एग्जाम सेंटर

क्या है RRB NTPC भर्ती विवाद: छात्र क्यों कर रहे विरोध, जानें इस एग्जाम से जुड़े सारे सवालों के जवाब

Share this article
click me!