ICAI CA Inter Exam 2022: सीए इंटर और फाइनल एग्जाम का आवेदन शुरू, फाउंडेशन पास कैंडिडेट करें अप्लाई

सीए फाउंडेशन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। 10 अगस्त, 2022 को फाउंडेशन का रिजल्ट जारी किया गया था। कुल 93,729 कैंडिडेट्स में से 23,629 सफल हुए हैं। पासिंग प्रतिशत 25.28 प्रतिशत है।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2022 12:03 PM IST

करियर डेस्क : सीए इंटर और फाइनल एग्जाम (ICAI CA Inter Final Exam 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर की परीक्षा का फॉर्म जारी कर दिया है। सीए फाउंडेशन की परीक्षा (ICAI CA Foundation Result 2022) पास कर चुके कैंडिडेट्स इस एग्जाम का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2022 है। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं..

How To Apply ICAI CA Inter Exam 2022

ICAI CA Inter Exam 2022 Date
सीए इंटर की ग्रुप 1 की परीक्षा इसी साल नवंबर महीने में आयोजित की जाएगी। 2, 4, 6 और 9 नवंबर को परीक्षा होगी। वहीं, फाइनल परीक्षा की तारीख 1, 3, 5 और 7 नवंबर होगी। जबकि ग्रुप-2 के एग्जाम 11,13 और 15 नवंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं, ग्रुप-2 की फाइनल परीक्षा 10, 12, 14 और 16 नवंबर आईसीएआई की तरफ से कराई जाएगी।

ICAI CA Foundation Result 2022
बता दें कि 10 अगस्त, 2022 को सीए फाउंडेशन रिजल्ट जून 2022 जारी किया गया था। कुल 25.28 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। 25.52 प्रतिशत लड़के और 24.99 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। इस बार परीक्षा में कुल 93,729 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से 23,629 सफल हुए हैं। फाउंडेशन की परीक्षा 24, 26, 28 और 30 जून, 2022 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। फाउंडेशन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठना होगा।

इसे भी पढ़ें
ICAI CA Foundation Result 2022: सीए फाउंडेशन का रिजल्ट जारी, इतने नंबर पाने वाले कैंडिडेट क्वॉलिफाई

ICAI CA Intermediate Result 2022 : टॉप- 50 में जयपुर के 4 स्टूडेंट्स, बताया सफलता का सीक्रेट

Share this article
click me!