कक्षा 10वीं के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 दिसंबर 2021 तक चलेंगी। पहले जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार पहले सेमेस्टर की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा, बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
करियर डेस्क. इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं की परीक्षा सोमवार, 29 नवंबर से शुरू हो रही हैं। पहले दिन अंग्रेजी भाषा (पेपर 1) का एग्जाम होगा। पेपर बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रारूप में होगा, छात्रों को परीक्षा से 10 मिनट पहले एक प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका मिलेगी। यह 10 मिनट छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाता है। टर्म 1 CISCE बोर्ड परीक्षा स्टूडेंट्स के संबंधित स्कूलों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए एक गाइडलाइन भी जारी की गई है।
क्या है गाइडलाइन में
गणित का पेपर हुआ है स्थगित
हाल ही में, CISCE ने ISC की कक्षा 12वीं के गणित के पेपर को स्थगित कर दिया है। परीक्षा 29 नवंबर को दोपहर 2 बजे के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन कुछ कारणों से इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
कब तक होंगे एग्जाम
कक्षा 10वीं के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 दिसंबर 2021 तक चलेंगी। पहले जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार पहले सेमेस्टर की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा, बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- CBSE 12th Board Exam 2022: 2 दिसंबर से प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए भरे जाएंगे फॉर्म, यहां जानें सारी डिटेल्स
ISC Class 12 Exam: 12वीं क्लास के इस सब्जेक्ट की परीक्षा हुई स्थगित, अब 12 दिसंबर को होगा पेपर