
करियर डेस्क. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने एमबीए (MBA) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो कैंडिडेट्स जुलाई 2021 सेशन के लिए एमबीए और एमबीए (Banking & Finance) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2021 तक है।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview: जब हम सोते हैं तभी हमारे मुंह से लार क्यों निकलती है, कैंडिडेट का जवाब सुन हो जाएंगे हैरान
ये डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी
कैंडिडेट्स जो पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें स्कैन किए गए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आयु प्रमाण, प्रासंगिक शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाण पत्र सहित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए, कैंडिडेट्स नीचे दिए गए इन सरल स्टेप्स से अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढे़ं- Upsc Interview: प्रधानमंत्री के भाषण में आप क्या बदलाव कर सकते हैं, कैंडिडेट ने दिया यह सुझाव
ऐसे करें अप्लाई
कितनी है फीस
रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपए है जो नॉन रिफन्डेबल है। प्रवेश के समय प्रथम सेमेस्टर/वर्ष के कार्यक्रम शुल्क के साथ शुल्क लिया जाएगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए उपलब्ध शुल्क छूट की सुविधा दी जाएगी। यदि कोई आवेदक शुल्क छूट का दावा करते हुए एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत करता है, तो सभी आवेदन अस्वीकार किए जा सकते हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi