CAT 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट के रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ी, जानें लास्ट डेट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने कॉमन एडमिशन टेस्ट के रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है। बुधवार शाम 5 बजे तक ही आवेदन फॉर्म भरने की डेडलाइन थी। इससे आवेदन न कर पाने वाले कैंडिडेट्स को एक और मौका मिल गया है।
 

करियर डेस्क :  कैट 2022 (CAT 2022) का रजिस्ट्रेशन न कर पाने वाले कैंडिडेट्स को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने एक और मौका दिया है। IIM ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है। बुधवार शाम 5 बजे तक ही आवेदन करने का आखिरी समय था। इसके बाद आईआईएम ने फैसला लेते हुए आवेदन की अंतिम तारीख एक हफ्ते आगे बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 21 सितंबर, 2022 की शाम 5 बजे तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

How To Apply For CAT 2022

Latest Videos

रजिस्ट्रेशन के दौरान डॉक्यूमेंट्स
10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पीजी, डिप्लोमा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
वर्क एक्सपीरियंस से संबंधित सर्टिफिकेट
पासपोर्ट साइज की फोटो और सिग्नेचर
जाति प्रमाण-पत्र (अगर लागू है तब)

आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग- 2300 रुपए
आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी और दिव्यांग)- 1150 रुपए

कब होगी परीक्षा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, देश की आईआईएम में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट की परीक्षा इसी साल 27 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी। कुल 150 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। तीन सत्र में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। पेपर की अवधि 2 घंटे की होगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होगी। आईआईएम ने  उम्मीदवारों के लिए अब मणिपुर के इंफाल को चॉइस सिटी चुनने का ऑप्शन दिया है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
NEET UG 2022: जानें कब से होगी काउंसलिंग की शुरुआत, कितने नंबर पर मिल जाएगा सरकारी कॉलेज!

NEET नहीं कर सके पास तो न करें चिंता: मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के और भी है ऑप्शन


 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'