Sarkari Naukri 2022: जेलर और रिपोर्टर की वैकेंसी, 2 लाख से ज्यादा होगी सैलरी

Published : Sep 14, 2022, 08:08 PM IST
Sarkari Naukri 2022: जेलर और रिपोर्टर की वैकेंसी, 2 लाख से ज्यादा होगी सैलरी

सार

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका आया है। जेलर और रिपोर्टर के कई पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे।  

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे युवाओं के पास बढ़िया मौका है। अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है तो आप जेलर और रिपोर्टर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) की तरफ से जेलर और रिपोर्टर पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। टीएनपीएससी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 अक्टूबर, 2022 तक अपना आवेदन फॉर्म भर दें। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.tnpsc.gov.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। www.tnpscexams.in पर भी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है।

वैकेंसी डिटेल्स
कुल- 17 पद
जेलर- 8 पद
रिपोर्टर- 9 पद

शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार जेलर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकने पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अगर किसी कैंडिडेट्स के पास  क्रिमिनोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री है, तो उसे इस पद के लिए प्रॉयरिटी दी जाएगी। वहीं इंग्लिश रिपोर्टर और तमिल रिपोर्टर बनने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उनके पास शॉर्टहैंड में किसी सरकारी टेक्निकल परीक्षा में पास होना आवश्यक होगा। इंग्लिश में शॉर्टहैंड स्पीड 180 शब्द प्रति मिनट मांगी गई है। इंग्लिश टाइपिंग में भी सरकारी टेक्निकल परीक्षा पास होना भी जरूर है। यही क्राइटेरिया तमिल रिपोर्टर के लिए भी मांगी गई है।

सैलरी
जेलर - लेवल-18, रिवाइज्ड स्केल, प्रति माह 36,900  से 1,35,100
रिपोर्टर- लेवल-22, रिवाइज्ड स्केल,  56,100 से 2,05,700 प्रतिमाह 

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
जेलर (पुरुष) और जेलर (महिला) के आवेदन की आखिरी तारीख- 13 अक्टूबर, 2022
इंग्लिश रिपोर्टर और तमिल रिपोर्टर पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख- 12 अक्टूबर, 2022

इसे भी पढ़ें
CUET रिजल्ट बाद एडमिशन की पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में समझिए

SBI Clerk Recruitment 2022: जानें कितने नंबर की होगी परीक्षा, किस सब्जेक्ट से आएंगे कितने प्रश्न

PREV

Recommended Stories

इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए
IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?