CAT 2022 : इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षा, कैसा होगा एग्जाम पैटर्न

कॉमन एडमिशन टेस्ट, कैट-2022 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आईआईएम ने आवेदन की तारीख से लेकर एडमिट कार्ड जारी होने और परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस बार एप्लीकेशन फॉर्म भरने की फीस भी बढ़ा दी गई है।

करियर डेस्क : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रविवार, 31 जुलाई, 2022 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जो भी स्टूडेंट्स इस एग्जाम में अपीयर होना चाहते हैं, वे 3 अगस्त, 2022 से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। सुबह 10 बजे से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 सितंबर, 2022 होगी। बता दें कि इस साल कैट के आवेदन शुल्क को भी बढ़ा दिया गया है।

CAT 2022 Exam Date
कैट, 2022 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्टड होगी। 27 नवंबर, 2022 को इसका आयोजन किया जाएगा। तीन सत्र में होने वाली इस परीक्षा का आयोजन देशभर के 150 शहरों में होगी। एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कैंडिडेट्स अपनी पसंद के छह टेस्ट सिटी सेंटर चुन सकते हैं। कैट का एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर, 2022 को जारी किया जाएगा।

Latest Videos

CAT 2022 Application fee
इस बार कैट एग्जाम का एप्लीकेशन फॉर्म महंगा हो गया है। आवेदन शुल्क में बढ़तोरी कर दी गई है। अब से जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट् को आवेदन के लिए 2300 रुपए चुकाने होंगे। अब तक यह फीस 1900 रुपए ही था। वहीं, रिजर्व कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1500 रुपए रखी गई है, जो पहले 950 रुपए थी।

CAT 2022 Eligibility
जो भी स्टूडेंट्स कैट 2022 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें 50 प्रतिशत मार्क्स या उसके समकक्ष CGPA के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी गई है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को कम के कम 45 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

CAT 2022 Exam Pattern
कैट-2022 के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इस बार परीक्षा में जो पेपर आएगा, उसमें तीन सेक्शन होंगे। पहलावर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), दूसरा डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और तीसरा क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA)... इन्हीं तीनों सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवार इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

CAT 2022 Important Dates
आवेदन की शुरुआत- 3 अगस्त, 2022 सुबह 10 बजे से
आवेदन की लास्ट डेट- 14 सितंबर, 2022 शाम 5 बजे तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 27 अक्टूबर, 2022
परीक्षा की तारीख-  27 नवंबर, 2022

इसे भी पढ़ें
CAT ही नहीं इन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए भी पा सकते हैं सबसे बेस्ट MBA कॉलेज में एडमिशन

दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी में करना चाहते हैं पढ़ाई तो जानें कैसे मिलेगा एडमिशन, कितनी होगी फीस

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News