थलसेना में अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर होगी पोस्टिंग

रविवार को इंडियन एयरफोर्स की तरफ से अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। जिसके मुताबिक अग्निवीरों को चार साल की सेवा पूरी करनी होगी। इससे पहले वह फोर्स नहीं छोड़ सकेंगे। अगर वे ऐसा करना चाहते हैं तो उन्हें अधिकारी की सहमति लेनी होगी।

करियर डेस्क :  सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ (Agnipath Scheme) को लेकर थलसेना (Indian Army) में भर्ती को लेकर सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। आर्मी की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में अग्निवीरों (Agniveer) की भर्ती से जुड़े नियम और शर्तें जारी किए गए हैं। पांच अलग-अलग कैटेगरी सेना में होगी। 1. जनरल ड्यूटी, 2. टेक्निकल जिसमें एविएशन, एम्युनेशन, एग्जामनर, 3. क्लर्क, 4. ट्रैडसमैन की दो कैटेगरी होगी, पहली टेक्निकल, दूसरी सामान्य।

ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर भर्ती
थल सेना की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को मुताबिक थलसेना में अग्निवीरों की भर्ती ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर होगी। इसका मतलब यह है कि भर्ती के बाद अग्निवीरों को किसी भी रेजीमेंट और यूनिट में तैनात किया जा सकेगा। अभी तक सेना की इंफेंट्री रेजीमेंट में जिन भी सैनिकों की भर्ती की जाती है, वह जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर होती आई थी। बता दें कि आजादी के बाद सिर्फ 'द गार्ड्स' रेजीमेंट ही ऐसी है जो ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर बनती थी। लेकिन अब अग्निपथ योजना में सेना की सभी रेजीमेंट ऑल इंडिया ऑल क्लास पर आधारित होंगी। आजादी के बाद रक्षा क्षेत्र में ये एक बड़ा डिफेंस रिफॉर्म माना जा रहा है।

Latest Videos

भर्ती से जुड़े नियम-शर्तें
ज्वॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर अग्निपथ से जुड़े टर्म एंड कंडीशन जारी किए गए हैं। थलसेना के नियम और शर्तों के मुताबिक, जिन भी अग्निवीरो की भर्ती होगी वे ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 से बंधें होंगे। इस एक्ट में कहा गया है कि कोई भी अग्निवीर किसी भी तरह की क्लासीफाइड जानकारी का खुलासा नहीं कर सकेगा। उन्हें सारी सुविधाएं ठीक उसी तरह से मिलेंगी, जैसे वायुसेना में मिलेंगी।

थलसेना में अग्निवीरों को मिलने वाली सुविधाएं

इसे भी पढ़ें
Agnipath Scheme: एयरफोर्स में 24 जून से शुरू होंगी भर्तियां, आर्मी ने भी अग्निवीरों के लिए की बड़ी घोषणा

Agnipath Scheme: अग्निवीर सेवा के दौरान करेंगे पढ़ाई, IGNOU डिजाइन करेगा 3 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान