IPMAT रिजल्ट 2020 घोषित, यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

इस एंट्रेस टेस्ट के माध्यम से पांच साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2020 8:31 AM IST / Updated: Sep 14 2020, 04:12 PM IST

करियर डेस्क. IPMAT Result 2020 Declared: भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर ने आईपीएमएटी रिजल्ट्स 2020 घोषित कर दिए हैं। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की यह परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – iimidr.ac.in. इस एंट्रेस टेस्ट के माध्यम से पांच साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाता है। एंट्रेंस देने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कोरकार्ड भी देख सकते हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट –

आईपीएमएटी परीक्षा 2020 का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी iimidr.ac.in पर जाएं।
यहां announcements सेक्शन पर जाएं।
यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘provisional short-list for video based assesement for IPM 2020-25’
इतना करते ही आपको नये पेज पर भेज दिया जाएगा जहां आपको अपने इनपुट डालने होंगे।
इस पेज पर फर्स्ट फील्ड में अपना एप्लीकेशन नंबर डालें और रजिस्ट्रेशन ईमेल आईडी और डेट ऑफ बर्थ दूसरी फील्ड्स में डालें।
अब अपने डिटेल्स को वैरीफाई करें और ‘Get Status’ बटन पर क्लिक कर दें।
इतना करते ही आपका आईपीएएमटी रिजल्ट 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
यहां से रिजल्ट देखें जोकि पीडीएफ फॉरमेट में होगा और स्कोरकार्ड डाउनलोड करके भविष्य के लिए अपने पास संभालकर रख लें।

अब होगा अगला राउंड –

वे कैंडिडेट्स जो इस लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा जोकि एक वीडियो बेस्ड एसेसमेंट होगा। कोरोना के कारण संस्थान ने यह सुविधा दी है।

इसके अंतर्गत कैंडिडेट्स को एक समय-सीमा के अंदर वीडियो फाइल बनाकर जोकि एक सेल्फ रिकॉर्डेड वीडियो फाइल होगी, संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। वे कैंडिडेट जो समय-सीमा के भीतर फाइल नहीं अपलोड कर पाते हैं, उन्हें इस राउंड में डिस्क्वालीफाई मान लिया जाएगा।

Share this article
click me!