
करियर डेस्क. देश में एक बार फिर से कोरोना (Covid-19) के बढ़ते मामलों के कारण पाबंदियों (restrictions) का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University, JNU) ने अगले आदेश तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक परिसर में नाइट कर्फ्यू (night curfew) लगा दिया है। इसके साथ ही आपातकालीन सेवाएं (emergency services), चिकित्सा में लगे व्यक्तियों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी में आने-जाने वाले व्यक्तियों को वैध टिकटों को दिखा कर यात्रा की अनुमति दी गई है।
इस दौरान, फल सब्जियों और खाने पीने की दुकानें, दूध के बूथ, फार्मा दुकानें और एटीएम खुले रहेंगे। लेकिन अन्य दुकानें, स्कूल कैंटीन और ढाबा आदि की सेवाएं कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगी। कैंपस के अंदर या बाहर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है।
जेएनयू द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आवश्यक खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, फल और सब्जियां, डेयरी और दूध बूथ, फार्मास्यूटिकल्स और एटीएम से संबंधित दुकानों को कार्य करने की अनुमति है। वहीं, कर्फ्यू के दौरान अन्य सभी दुकानें, स्कूल कैंटीन और ढाबे बंद रहेंगे. जेएनयू ने अपनी सुरक्षा एजेंसी को निर्देश दिया कि वह सभी क्षेत्रों के साथ-साथ उन सभी दुकानों पर भी कोविड के उचित व्यवहार को सुनिश्चित करे जो किराना की दुकानों, दवा की दुकानों, फल और सब्जी की दुकानों जैसे आवश्यक सामान और सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
दिल्ली में यलो अलर्ट
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण दिल्ली के स्कूलों को पहले ही विंटर की छुट्टियां दे दी गई हैं। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को बढ़ते ओमिक्रोन और कोविड-19 मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सामाजिक गतिविधियों, आर्थिक गतिविधियों, पर और प्रतिबंध लगा दिए। यहां रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच रात का कर्फ्यू लगाया गया है। सिनेमा हॉल, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी, ESIC ने निकाली बंपर वैकेंसी
UGC NET: तीसर चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, कैंडिडेट्स ऐसे करें डाउनलोड
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi