JEE मेन एग्जाम में इस लड़के ने किया 100 पर्सेंटाइल स्कोर, रिजल्ट सुन चुपचाप दोबारा पढ़ने बैठ गया

Published : Jan 18, 2020, 05:28 PM ISTUpdated : Jan 18, 2020, 05:31 PM IST
JEE मेन एग्जाम में इस लड़के ने किया 100 पर्सेंटाइल स्कोर, रिजल्ट सुन चुपचाप दोबारा पढ़ने बैठ गया

सार

जेईई मेन का रिजल्ट शु्क्रवार को जारी किया गया। निशांत को बैडमिंटन खेलने का शौक है। रिजल्ट आने के बाद भी निशांत अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगे रहे। वह अभी सीबीएसई 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के एंट्रेंस टेस्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं। 

नई दिल्ली. जेईई मेन में रिजल्ट जारी होने बाद छात्रों में खुशी की लहर है। इसमें कई ऐसे स्टूडेंट भी हैं जिन्होंने 100 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए हैं। ऐसे ही दिल्ली के निशांत अग्रवाल ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल कर सबको चौंका दिया है। छात्र को जब पता चला तो वह हैरान रह गया और बेहोश होते-होते बचा। द्वारिका स्थिति सैनिक पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र निशांत अग्रवाल को जब पता चला कि जेईई मेन जनवरी 2020 के रिजल्ट में उसे 100 परसेंटाइल मिला है तो यकीन नहीं हो रहा था। 

निशांत ने पहले ही प्रयास में यह हाई- स्कोर हासिल किया। रिजल्ट की खबर मिलने के वक्त शनिवार को निशांत फिजिकल साइंस के पेपर की तैयारी कर रहे थे। निशांत ने मीडिया से बात करते हुए बताया, 'खबर सुनकर मैं तो मैं शॉक्ड रह गया लेकिन मैंने इसके लिए तैयारी की थी। मेरा लक्ष्य पूरा स्कोर करने का था।

बैचमेट से मिली प्रेरणा

मैं अपने कोचिंग ग्रुप के जो साथी थे उनसे बहुत ज्यादा प्रभावित था। बेस्ट हमने जो कुछ किया है उसके लिए उन्हीं की प्रेरणा है।' निशांत अग्रवाल देश के उन 9 कैंडीडेट्स में एक हैं जिन्होंने देश में 100 परसेंटाइल स्कोर किया है।

रिजल्ट सुनकर दोबारा पढ़ने बैठ गया 

जेईई मेन का रिजल्ट शु्क्रवार को जारी हुआ फिर निशांत को बताया गया कि, उन्होंने टॉप किया है रिजल्ट आने के बाद भी निशांत चुपचाप दोबारा पढ़ने बैठ गए। वो इस समय अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगे हैं। वह अभी सीबीएसई 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के एंट्रेंस टेस्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं। निशांत को बैडमिंटन खेलने का शौक है और पढ़ाई से मुश्किल से थोड़ा ब्रेक लेकर खेलते-कूदते हैं। 

काफी खुश हैं पिता

निशांत के जुड़वां भाई प्रणव ने भी इस साल जेईई मेन की परीक्षा दी थी। उन्होंने 99.93 परसेंटाइल स्कोर हासिल हुआ है। निशांत ने बताया कि रिजल्ट के बाद हमने एक दूसरे को बधाई दी। इसके बाद पढ़ाई करने बैठ गए। निशांत के पिता काफी खुश हैं। उन्होंने बेटे के 100 पर्सेंटाइल मार्क्स लाने पर कहा- निशांत परीक्षा को लेकर टेंशन में था लेकिन परिणाम अच्छा आया। मैं अपने बेटे के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। 

PREV

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025 जारी, जानिए कैसे चेक करें स्कोर और कटऑफ
ICAI CA जनवरी 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, देखें ऑफिशियल वेबसाइट लिंक