JEE Mains परीक्षा के बाद जमा कराना होगा एडमिट कार्ड, चेक नहीं की जाएगी नियम तोड़ने वालों की कॉपी

एग्ज़ाम सेंटर पर बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की मनाही है। इसी के साथ पूरी आस्तीन की कमीज़, कुर्ती, टीशर्ट, जैकेट के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 10:35 AM IST / Updated: Aug 31 2020, 04:28 PM IST

करियर डेस्क.  JEE Mains exam 2020: जेईई मेन्स 1 से 6 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। जोधपुर से करीब 10 हजार छात्र बैठने वाले हैं और इनके लिए एक सेंटर बनाया गया है। ध्यान रखने वाली सबसे अहम बात यह है कि परीक्षा के बाद एडमिट कार्ड सब्मिट न करने वालों की कॉपी चेक नहीं होगी।

ये रखना न भूलें कैंडिडेट

Latest Videos

एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट।
अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड/पैन कार्ड/लाइसेंस या पासपोर्ट
पारदर्शी बॉल पेन। ड्रॉइंग टेस्ट है तो जॉमेट्री बॉक्स साथ ले जाएं

1. सेफ्टी: मास्क मिलेगा, सैनिटाइज़र लेकर पहुंचें

घर से मास्क पहनकर ही जाना है और सेंटर पर भी थ्री लेयर मास्क दिए जाएंगे। वही पहनकर अंदर जाने दिया जाएगा। ट्रांसपेरेंट बॉटल में 50 एमएल सैनिटाइज़र स्टूडेंट्स साथ ले जा सकेंगे। हालांकि एंट्री पर हैंड वॉश से हाथ धोने और फिर सैनिटाइज़ करके ही प्रवेश दिया जाएगा। सेंटर पर जगह जगह सैनिटाइज़र रखा रहेगा। उनका तापमान भी चेक किया जाएगा। 99.4 से ज्यादा टेम्प्रेचर हुआ तो आइसोलेशन रूम में एक बार फिर तापमान देखा जाएगा। ताप ज्यादा होगा तो ऐसे परीक्षार्थी को आइसोलेशन रूम से ही एग्ज़ाम देना होगी।

2. रिपोर्टिंग : सुरक्षित दूरी के लिए 1 घंटे पहले पहुंचें

सेंटर के गेट्स पर भीड़ न जमा हो और सबके बीच सुरक्षित दूरी बनी रहे इसके लिए सेंटर एक डेढ़ घंटा पहले पहुंच जाएं ताकि आप सारी चेकिंग-फ्रिस्किंग के बाद समय से पहले ही परीक्षा सेंटर में दाखिल हो जाएं। सुरक्षा के लिए ज़रूरी 6 फीट की दूरी मेंटेन करने के लिए अर्ली रिपोर्टिंग ज़रूरी है।

3. ड्रेस कोड : बड़े बटन व फुल बांह के कपड़े न पहनें

एग्ज़ाम सेंटर पर बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की मनाही है। इसी के साथ पूरी आस्तीन की कमीज़, कुर्ती, टीशर्ट, जैकेट के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मोटे तलवे वाले जूते या हाई हील शूज और सैंडल भी नहीं पहन सकेंगे। प्रत्याशी हाफ स्लीव्स के टीशर्ट, शर्ट, कुर्ते ही पहनें।

4. नो टच पॉलिसी : बार कोड से चेक करेंगे प्रवेश पत्र

ज़ीरो कॉन्टैक्ट प्रोसेस रहे इसके लिए इस बार एडमिट कार्ड पर बार कोड दिए गए हैं। इसे स्केैन करते ही सारी जानकारी दिख जाएगी। जिन स्टूडेंट्स को कोविड-19 हुआ था उन्हें आइसोलेशन रूम में बैठाकर परीक्षा ली जाएगी। पैरेंट्स से अपील की गई है कि वो साथ न आएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?