कोविड महामारी के बीच भी रंजीम ने पढ़ाई जारी रखी और ये सफलता हासिल की। उनकी सक्सेज स्टोरी आज दुनिया के सामने हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले रंजीम कोविड पॉजिटिव पाये गये थे, लेकिन उन्होंने बीमारी में भी अपनी पढ़ाई जारी रखी और बुखार कम होते ही पढ़ाई में जुट गए।
करियर डेस्क. हाल में जेईई मुख्य परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इसमें कई टॉपर्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। रंजीम प्रबल भी जेईई मेन्स 2021 के फरवरी सेशन के टॉपर बनए हैं। उन्होंने ना सिर्फ अपने परिवार का बल्की देश का नाम रौशन किया है। इतना ही नहीं रंजीम पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी और इन्वेशन के लिए फेमस एलन मस्क के फैन हैं।
कोविड महामारी के बीच भी रंजीम ने पढ़ाई जारी रखी और ये सफलता हासिल की। उनकी सक्सेज स्टोरी आज दुनिया के सामने हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले रंजीम कोविड पॉजिटिव पाये गये थे, लेकिन उन्होंने बीमारी में भी अपनी पढ़ाई जारी रखी और बुखार कम होते ही पढ़ाई में जुट गए।
रंजीम ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनको कोविड 19 से डर नहीं लगता और इसे वो अपनी पढ़ाई के बीच नहीं आने दिया। साथ ही उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की तारीफ करते हुए खुद को उनका फैन बताया है।
IIT दिल्ली जाना चाहते हैं रंजीम
टॉपर रंजीम दास अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए IIT दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं। रंजीम का कहना है कि वो एलन मस्क के बहुत बड़े फैन है इसलिए वो IIT दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं। दरअसल, IIT दिल्ली दुनिया भर में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के लिए टॉप 100 संस्थानों में शामिल है।
परीक्षा में शामिल टॉप 6 की लिस्ट:
परीक्षा में अन्य टॉप करने वाले स्टूडेंट हैं दिल्ली के प्रवर कटारिया, चंडीगढ़ के गुरमीत सिंह, राजस्थान के साकेत झा, महाराष्ट्र के सिद्धार्थ मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्ण किदांबी।
रंजीम ने नहीं मानी कोवीड 19 से हार:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 तक फरवरी सत्र की परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रंजीम ने कोवीड जैसी घातक बीमारी से ठीक होने का इंतजार भी नहीं किया और वापस पढ़ाई शुरू कर दी थी। वो आइसोलेशन में भी एग्जाम की तैयारी करते रहे।
जेईई मेन्स परीक्षा 331 शहरों में 800 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें विदेशों में नौ केंद्र कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, मुसद्दत, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत शामिल रहे। वहीं एनटीए अधिकारियों के मुताबिक कुल 6.52 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।