
करियर डेस्क. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) की ओर से विभिन्न रीजनल और जोनल में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी (CBI Recruitment 2022) किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, विभिन्न रीजनल और जोनल ऑफिसर के कुल 535 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 28 फरवरी है। अग आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो आपके पास केवल एक दिन का मौका है।
योग्यता और आयु सीमा
535 पदों के लिए वे ही कैंडिडेट्स आवेदन कर पाएंगे जो कि बैंक से सेवानिवृत्त हुए हैं। साथ ही उन्हीं पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनसे वे रिटायर हुए थे। ज्वाइनिंग के समय कैंडिडेट्स की आयु 63 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कैसे होगा सिलेक्शन
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदनों की स्क्रूटिनी के बाद बैंक द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से चयनित कैंडिडेट्स की नियुक्ति संविदा के आधार पर एक वर्ष के लिए की जाएगी। हालांकि, उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर वर्ष दर वर्ष अधिकतम 65 वर्ष आयु सीमा तक बढ़ाया जा सकता है।
एप्लीकेशन फीस
कैंडिडेट्स सीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट, centralbankofindia.co.in पर भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक के माध्यम से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती अधिसूचना में ही दिया गया है। फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और पैन कार्ड, आधार कार्ड और रिलीविंग लेटर की प्रतियों को संलग्न करते हुए आखिरी तारीख तक भर्ती अधिसूचना में दिए गए पते पर जमा करा सकते हैं। कैंडिडेट्स को साथ में 590 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भी संलग्न करना होगा, जो कि ‘सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया’ के नाम से मुंबई में देय होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi