JOB ALERT: असम राइफल्स में रैली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कैसे होगा सिलेक्शन

Published : Mar 27, 2022, 10:48 AM IST
JOB ALERT: असम राइफल्स में रैली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कैसे होगा सिलेक्शन

सार

अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स Assam Rifles Recruitment 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in. पर जाएं। यहां मांगी गए डॉक्यूमेंट के साथ कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को इस भर्ती के लिए 100 रुपए की फीस भी देनी पड़ेगी। 

करियर डेस्क. सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। असम राइफल्स (Assam Rifles Recruitment Rally 2022) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो कैंडिडेट्स असम राइफल्स में भर्ती होना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे (Sports Quota recruitment) के लिए निकाली गई हैं। भर्ती के लिए आवेदन 26 मार्च से शुरू हो गया है। ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल है। यह भर्ती रैली 4 जुलाई को आयोजित की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिटेट्स इस लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

 इसे भी पढे़ं- JOB ALERT: बैंक में नौकरी करने का मौका, 159 पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी, जानें क्या है योग्यता

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की डेट- 26 मार्च
ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट- 30 अप्रैल

कितने पदों के लिए भर्तियां
असम राइफल्स द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती रैली में स्पोर्ट्स कोटा से राइफलमैन, राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) के 104 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 62 और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 42 हैं। इन पोस्टों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Bihar Board: जानें कब घोषित होगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, छात्र सबसे पहले ऐसे देख पाएंगे अपने मार्क्स 

कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर वहीं कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं वो मांगी गई योग्यता को पूरा कर रहे हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इस पद के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 23 साल के बीच में होनी चाहिए। रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को सरकारी नियम के अनुसार छूट दी जाएगी। पिछड़ा वर्ग के कैंडिटेट्स को 5 साल और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति की कैटेगरी के कैंडिडेट्स 10 साल की छूट दी जाएगी। वहीं, जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए फीस भी देनी पड़ेगी। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और