नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 9 दिसंबर 2021 है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 376 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
करियर डेस्क. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB Recruitment 2021) ने रिलेशनशिप मैनेजर के पद (Relationship Manager posts) पर भर्ती (Vacancy ) के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 376 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशयल नोटिफिकेशन देखें।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 9 दिसंबर 2021 है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 376 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 326 सीटें और वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 50 सीटें रखी गई है। सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 92 सीटों पर भर्तियां होंगी।
ओबीसी के लिए 101 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 47 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 44 और एसटी कैटेगरी के लिए 42 सीटें रखी गई हैं। वैकेंसी की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
कितनी होगी फीस
नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 600 रुपए जमा करने होंगे। इसके अलावा SC-ST वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए जमा करने होंगे। एप्लीकेशन फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- CAT Exams 2021: IIM ने CAT एग्जाम के लिए जारी की गाइडलाइन, इन बातों का ध्यान रखें कैंडिडेट्स
IIM Ahmedabad से पोस्ट ग्रेजुएशन Internship करने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल्स