
करियर डेस्क. बैंक में नौकरी (Bank Jobs) करने का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन बैंक ( Indian Bank Recruitment 2022) में सिक्योरिटी गार्ड के पद नौकरी निकाली है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के तहत सिक्योरिटी गार्ड के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 10वीं पास कैंडिडेट्स भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मार्च 2022 है।
कैंडिडिटेस अधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स https://ibpsonline.ibps.in/ibrsgsscdec21/ के जरिए भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। https://www.indianbank.in/wp-content/uploads/2022/02 के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
योग्यता व आयु सीमा
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 26-29 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयुसीमा में छूट मिलेगी। वहीं, अभ्यर्थी को एसएससी या मैट्रिक या 10वीं पास होने के साथ साथ सेना, नेवी या वायुसेना का एक्समेन होना अनिवार्य है। स्नातक डिग्रीधारक या इससे अधिक की योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स को इस भर्ती के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
चयन प्रक्रिया
वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा – ऑनलाइन
लोकल लैंग्वेज टेस्ट
फिजिकल फिटनेस टेस्ट
लाइट मोटर व्हीकल का वैध वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले कैंडिडेट्स को वरीयता दी जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां आपको होमपेज पर करियर के सेक्शन में जाएं।
सिक्योरिटी गार्ड के पद पर वैकेंसी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारियों को भरकर फॉर्म को सबमिट करें।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी