इस वैकेंसी के जरिए, सेबी ने सिक्योरिटीज मार्केट ऑपरेशंस (SMO), लॉ, रिसर्च और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभागों में यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम (SEBI Young Professional Program) के लिए जॉब विज्ञापन जारी किया है।
करियर डेस्क. अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Security and Exchange Board of India, SEBI) की ओर से असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2022 तक ही जारी रहेगी। अगर आप ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आप आपके पास अभी अप्लाई करने का मौका है।
इस वैकेंसी के जरिए, सेबी ने सिक्योरिटीज मार्केट ऑपरेशंस (SMO), लॉ, रिसर्च और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभागों में यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम (SEBI Young Professional Program) के लिए जॉब विज्ञापन जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार कुल 120 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन के कैंडिडेट्स 24 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
कौन कर सकता है अप्लाई
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/लॉ/ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
फीस और सेलेक्शन प्रोसेस
सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 1,000 रुपए देना होगा। कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन स्क्रीनिंग, ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिजर्वेशन की कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को फीस जमा करने में छूट दी जाएगी।