
करियर डेस्क. अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) करने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (MRB), तमिलनाडु ने तमिलनाडु पब्लिक हेल्थ सबऑर्डिनेट सर्विस में फील्ड असिस्टेंट पोस्ट के लिए भर्ती कर रहा है। इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाकर 2 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान कुल 174 पदों के लिए है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जनवरी महीने में जारी किया गया था।
एमआरबी भर्ती 2022: कौन कर सकता है अप्लाई
कैंडिडेट्स को प्लस-टू परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसे साथ ही उनके पास चिकित्सा शिक्षा निदेशक द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान में किए गए चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम (एक वर्ष की अवधि के पाठ्यक्रम) में प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। आवेदन करने वाले सभी श्रेणियों के कैंडिडेट्स के लिए 18 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। रिजर्वेशन कैटगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत: 13 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 2 फरवरी 2022
परीक्षा फीस और सिलेक्शन
इस पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस भी देनी पड़ेगी। एससी / एससीए / एसटी / डीएपी (पीएच) / डीडब्ल्यू कैंडिडेट्स के लिए 300 रुपए की फीस निर्धारित की गई है जबकि अन्य को 600 रुपए देने पड़ेंगे। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स को वेतन के तौर पर 18,200 से रु. 57,900/- दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- MPPEB ने जारी किया ग्रुप 5 री-एग्जाम का रिजल्ट, 2150 पदों के लिए होंगी भर्तियां, ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड
UPTET 2021 Answer Key जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi