अमेजन में हिंदी कॉल सेंटर के लिए निकली है जॉब, जानें डिटेल्स

Published : Dec 18, 2019, 01:55 PM IST
अमेजन में हिंदी कॉल सेंटर के लिए निकली है जॉब, जानें डिटेल्स

सार

आज हर किसी का सपना होता है कि अमेजन जैसी कंपनी में जॉब करे। अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है।   

करियर डेस्क। आज हर किसी का सपना होता है कि अमेजन जैसी कंपनी में जॉब करे। अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है। बता दें कि अमेजन इंडिया ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर में हिंदी कॉलिंग के लिए नौकरियां निकाली हैं। खास बात है कि इन पदों पर बहाली के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। बड़ी कंपनियों के कॉल सेंटर में जैसे अंग्रेजी में कॉलिंग करनी पड़ती है, अमेजन की इस जॉब में हिंदी में कॉलिंग करनी होगी। लेकिन इसे बहुत आसान नहीं समझना चाहिए। यह एक चुनौतीपूर्ण जॉब प्रोफाइल है। 

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स अमेजन की ऑफिशियल वेबसाइट www.amazon.jobs पर जाकर सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह उनके लिए जॉब हासिल करने का एक शानदार मौका है। 

फ्रेशर्स भी कर सकते हैं अप्लाई
इन पदों के लिए फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है। सभी जरूरी ट्रेनिंग कैंडिडेट्स को सिलेक्शन के बाद कंपनी की तरफ से ही दी जाएगी। इन पदों पर सिलेक्शन वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए होगा। इससे संबंधित सारी जानकारी अमेजन की वेबसाइट पर मिलेगी।

इतनी होगी सैलरी
बता दें कि हिंदी कॉलिंग के लिए चुने गए कैंडिडेट्स की मंथली सैलरी 22 हजार रुपए तक होगी। डे या नाइट शिफ्ट में काम करने के लिए वे स्वतंत्र होंगे। नाइट शिफ्ट में काम करने की कोई बाध्यता यहां नहीं होगी। 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए