भूलकर इन वेबसाइट्स पर नहीं सर्च करें जॉब, आपके साथ हो सकती है ठगी, मंत्रालय ने दी जानकारी

Published : Mar 08, 2022, 11:00 AM IST
भूलकर इन वेबसाइट्स पर नहीं सर्च करें जॉब, आपके साथ हो सकती है ठगी, मंत्रालय ने दी जानकारी

सार

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने एक नोटिस जारी कर बताया कि कौन-कौन सी वेबसाइट फर्जी हैं। ये वेबसाइट इच्छुक आवेदकों को रोजगार के अवसरों की पेशकश कर रही हैं। 

करियर डेस्क. रोजगार की तलाश (job Sites) कर रहे युवा कई तरह की बेवसाइट के जरिए जॉब सर्च (Job) करते हैं। लेकिन कभी-कभी ये वेबसाइट्स फर्जी (fake websites) होती हैं जिसका शिकार ये युवा हो जाते हैं। ऐसे में केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने एक नोटिस जारी कर बताया कि कौन-कौन सी वेबसाइट फर्जी हैं। युवाओं को सलाह दी जाती है कि वो भूल कर भी इन लिंक को क्लिक नहीं करें। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं फर्जी वेबसाइट।  

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की जानकारी में बताया कि सीधे-सादे आवेदकों को ठगने के लिए इस विभाग की योजनाओं के नाम जैसी कई वेबसाइट (www.sarvashiksha.online, https://samagra.shikshaabhiyan.co.in, https://shikshaabhiyan.org.in जैसी) बनाई गई हैं।

ये वेबसाइट इच्छुक आवेदकों को रोजगार के अवसरों की पेशकश कर रही हैं और असली वेबसाइट की तरह वेबसाइट के लेआउट, कंटेंट और प्रस्तुतीकरण के माध्यम से नौकरी के इच्छुक लोगों को गुमराह कर रही हैं। साथ ही आवेदन के लिए प्रतिक्रिया देने वालों से पैसे की मांग कर रही हैं। जहां स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संज्ञान में इन वेबसाइटों के नाम आए हैं, वहीं ऐसी कई अन्य वेबसाइट/ सोशल मीडिया खाते हो सकते हैं जो नौकरी का विश्वास दिला रही हैं और नियुक्ति प्रक्रिया के लिए पैसे की मांग कर रही हैं।

इस संबंध में आम जनता को ऐसी वेबसाइटों पर रोजगार के अवसरों के लिए आवेदन से बचने और यह सुनिश्चित करने की की सलाह दी जाती है कि वेबसाइट अधिकृत हैं या नहीं। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर/व्यक्तिगत पूछताछ/ टेलीफोन कॉल/ ई-मेल के माध्यम से अपने हितों की रक्षा करनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति इन वेबसाइटों पर जाकर आवेदन करता है तो वह ऐसा अपने जोखिम और कीमत पर करेगा। इसके परिणामों के लिए वह खुद ही जिम्मेदार होगा। 

इसे भी पढ़ें- नौकरी पाने का शानदार मौका, कई बड़ी कंपनियां होगी रोजगार मेले में शामिल, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई 

Job Alert: BSNL में डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी मिलेगी सैलरी

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए