BSF में नौकरी करने का मौका : एक लाख रुपए से ज्यादा होगी सैलरी, यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी हर जानकारी

सीमा सुरक्षा बल देश सेवा के साथ आपको अच्छी नौकरी के लिए भी मौका दे रहा है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया रखा गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 24, 2022 11:14 AM IST

करियर डेस्क :  अगर आप सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) में नौकरी कर देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। BSF ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों के लिए भर्तियां निकालीं हैं। इन भर्तियों के जरिए आप लाखों की सैलरी और मनचाही नौकरी पा सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 12 जुलाई है। योग्य उम्मीदवार BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

कितने पदों पर भर्ती
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में इन भर्तियों के जरिए 110 पद भरे जाएंगे। कुल पदों में से 22 पद सब इंस्पेक्टर टेक्निकल के लिए है। वहीं, 88 पद कॉन्स्टेबल  टेक्निकल के लिए हैं। इन भर्तियों और पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल की तरफ से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

Latest Videos

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए जो जरुरी योग्यता है, उसके मुताबिक सब इंस्पेक्टर टेक्निकल के पद के लिए उम्मीदवारों के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या फिर ऑटो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। जो उम्मीदवार कॉन्स्टेबल टेक्निकल के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास होना चाहिए। इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई एनसीवीटी सर्टिफिकेट या तीन साल के काम का अनुभव होना चाहिए।

आवेदक की उम्र 
जो भी आवेदक इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर टेक्निकल के पद के लिए अधिकतम आयु 30 साल और कॉन्स्टेबल टेक्निकल के पद के लिए अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और EWS के लिए 200 रुपए और एससी-एसटी-पीएच और महिलाओं के लिए निशुल्क है। 

लाखों की होगी सैलरी
आवेदक इस परीक्षा को पास कर लाखों की सैलरी के साथ देश सेवा भी कर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर टेक्निकल पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35,400 से 1,12,400 रुपए तक की सैलरी मिलेगी, जबकि कॉन्स्टेबल टेक्निकल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपए तक का वेतन मिलेगा। इसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में है। आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
थलसेना में अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर होगी पोस्टिंग

'अग्निपथ' पर बवाल के बीच आनंद महिंद्रा का बड़ा ऐलान, कहा- चार साल की सर्विस के बाद हम देंगे अग्निवीरों को मौका


 

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर