
करियर डेस्क. कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन बोर्ड (Karnataka Pre-University Examination Board) कक्षा 12वीं (द्वितीय पीयूसी) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस एग्जाम के लिए करीब 6.8 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। कर्नाटक 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट देखनने के लिए karresults.nic.in पर जाना होगा। कैंडिडेट्स यहां मांगी गई डिटेल्स भरकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
2nd PUC Result 2022 Karnataka Board का रिजल्ट कैसे चेक करें
रिजल्ट को देखने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो कैंडिडेट्स को ऑनलाइन रिजवल्ट देखने में किसी तरह की कठिनाई हो रही है। वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने मार्क्स देख सकते हैं।
कब हुए थे एग्जाम
बता दें कि पीयूसी परीक्षा बोर्ड ने राज्य भर में 22 अप्रैल से 18 मई, 2022 तक एग्जाम आयोजित किए गए थे। इस साल परीक्षा के लिए 6,00,519 रेगुलर छात्र, 61,808 रिपीटर्स और 21,928 प्राइवेट छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें कि कर्नाटक ने 30 अप्रैल को प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी) प्रथम वर्ष परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था।
2021 में नहीं हुए थे एग्जाम
कोविड के कारण 2021 में एग्जाम आयोजित नहीं किए गए थे। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण एग्जाम रद्द कर दिया गया था। उसके बाद आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया था। इस बार बोर्ड ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए ऑफलाइन एग्जाम आयोजित किए थे।
इसे भी पढ़ें- UP Board Result 2022: पास होने के लिए हर सब्जेक्ट पाने होंगे इतने नंबर, ये छात्र दे पाएंगे कंपार्टमेंट एग्जाम
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi