Karnataka SSLC Toppers 2022: 10वीं क्लास में अमित मदार ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

कर्नाटक बोर्ड ( Karnataka SSLC Result 2022) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही 10वीं की टॉपर्स लिस्ट (Karnataka SSLC toppers 2022 List) भी सामने आ गई है। विजयपुर के अमित माथेर ने फर्स्ट रैंक हासिल की है। 

Karnataka SSLC Result 2022 Toppers List: कर्नाटक बोर्ड ( Karnataka SSLC Result 2022) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री बीसी नागेश (BC Nagesh) ने दोपहर साढ़े 12 बजे रिजल्ट की घोषणा की। इसके साथ ही 10वीं की मेरिट लिस्ट (Karnataka SSLC toppers 2022 List) भी आ गई है। इसके मुताबिक, अमित मदार ने टॉप किया है। विजयपुर जिले के रहने वाले अमित को इस परीक्षा में फर्स्ट रैंक मिली है। वहीं दूसरे नबंर पर तुमकुर की रहने वाली बीआर भूमिका हैं। 

ये हैं मैरिट में आने वाले टॉप-10 स्टूडेंट : 

Latest Videos

स्टूडेंटजिला स्कूल का नाम
विजय मदारविजयपुरागवर्नमेंट हाईस्कूल विजयपुर
भूमिका बीआरतुमकुरगवर्नमेंट हाईस्कूल येलानाडू
प्रवीण नीरालगीहावेरीगवर्नमेंट कम्पोजिट हाईस्कूल, हल्लेमनंगी
शाहना महानतेश रायरबेलगावीकर्नाटक पब्लिक स्कूल, बेलगाम
ऐश्वर्या लक्ष्मण कनासे विजयपुराकित्तूर रानी चिनम्मा स्कूल, विजयपुरा
आकृति एसएसचिकमंगलूरूगवर्नमेंट जूनियर कॉलेज, चिकमंगलुरू
अर्जुन नायकहासनमोरारजी देसाई रेसिडेंशियल स्कूल, हासन
चिराग महेश नायकसिरसी गवर्नमेंट मरिकम्बा पीयू कॉलेज, सिरसी
एकता एमजी मैसूरूआदर्श विद्यालय, मैसुरू
गायत्रीउडुपीगवर्नमेंट जूनियर गर्ल्स कॉलेज, उडुपी

लड़कियों ने फिर मारी बाजी : 
बता दें कि एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 2021-22 का रिजल्ट 85.63% रहा। इस बार परीक्षा में 8,73,884 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 7,30,881 छात्र पास हुए। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का दबदबा रहा। परीक्षा में 90.29% लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों का प्रतिशत 81.30% रहा। टॉप-10 टॉपर्स में भी 6 लड़कियां हैं। 

ऐसे देखें रिजल्ट : 
- 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in या sslc.karnataka.gov.in पर जाएं। 
- होमपेज पर दिए लिंक Karnataka SSLC result 2022 पर क्‍ल‍िक करें
- रिजल्‍ट विंडो खुलने के बाद पहले रोल नंबर और उसके बाद डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें। 
- इसके बाद स्‍क्रीन पर आपको अपना रिजल्ट दिखेगा। 
- रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं। 

पिछले साल 99.9% स्टूडेंट हुए थे पास :
कनार्टक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा 28 मार्च, 2022 से 11 अप्रैल, 2022 के बीच राज्य के 3440 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल एसएसएलसी परीक्षा 2022 के लिए कर्नाटक के 15,387 स्कूलों के कुल 8,73,884 स्टूडेंट्स ने नामांकन भरा था। इनमें से 4 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट भी थे। इनके अलावा 4,52,732 पुरुष और 4,21,110 महिला स्टूडेंट थीं। बता दें कि एसएसएलसी 2021 की परीक्षा में पिछले साल कुल 99.9% स्टूडेंट पास हुए थे। इनमें से157 छात्रों को 625 में से 625 अंक मिले थे। वहीं 289 छात्रों को 623 अंक, जबकि 43 छात्रों को 622 अंक मिले थे।  

फेल हुए छात्रों के पास एक और मौका : 
कोई स्टूडेंट अगर कर्नाटक SSLC बोर्ड परीक्षा में फेल हो गया है तो ऐसे छात्रों के पास अभी एक मौका और है। दरअसल, इसके लिए कर्नाटक बोर्ड ने सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई है। यह सप्लीमेंट्री परीक्षा इसी साल 27 जून को होगी। 

ये भी पढ़ें : 

Karnataka SSLC 10th Result 2022: 10वीं में 85.63 फीसदी स्टूडेंट हुए पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट

UPSC NDA Form: जानें कब होगी NDA और NA II की परीक्षा, इस तारीख से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह