G20 Summit : जी-20 शिखर सम्मेलन कितना जानते हैं आप, जहां जा रहे पीएम मोदी

इंडोनेशिया में होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन के एजेंडे में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन, यहां रूस-यूक्रेन संघर्ष से वैश्विक हालात, खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे शामिल हैं। अलग-अलग सत्रों में इन मुद्दों पर चर्चा होगी।

करियर डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार 14 नवंबर, 2023 को इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल होने रवाना होंगे। इस बार G-20 सम्मेलन खास होने जा रहा है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिया है। बता दें कि इस समय इंडोनेशिया ही जी-20 का अध्यक्ष है। इस शिखर सम्मेलन में भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी जाएगी। भारत G-20 के संस्थापक सदस्यों में शामिल है। अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे समेत कॉम्पटेटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे हैं तो इन सवालों का जवाब देकर जानें जी-20 शिखर सम्मेलन को कितना जानते हैं?

1. G-20 की स्थापना किस साल हुई थी?
A. 1995
B. 1999
C. 1985
D. 2000

Latest Videos

जवाब- 1999

2. जी-20 के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
A. जी-20 शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के वित्त मंत्री, केंद्रीय बैंक के गवर्नर शामिल हैं
B. भारत में कभी भी जी-20 सम्मेलन का आयोजन नहीं किया है
C. जी-20 का मुख्य उद्देश्य दुनिया से गरीबी हटाना है
D. जी-20 की बैठक हर साल आयोजित की जाती है

जवाब- जी-20 का मुख्य उद्देश्य दुनिया से गरीबी हटाना है

3. किस शहर में से 2012 G-20 शिखर सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है?
A. ब्रिस्बेन
B. टोरंटो
C. अंताल्या
D. बाली

जवाब- बाली

4. इस साल इंडोनेशिया में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन की थीम क्या है?
A. शेपिंग एन इंटरकनेक्टेड वर्ल्ड
B. रिकवर टूगेदर, रिकवर स्ट्रॉन्गर
C. सर्विंग द ह्यूमैनिटी बेटर
D. मेकिंग द वर्ल्ड टुगेदर

जवाब- रिकवर टूगेदर, रिकवर स्ट्रॉन्गर

5. G-20 के विषय में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
A. जी-20 की बैठकों में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व यूरोपीय आयोग और यूरोपीय सेंट्रल बैंक करता है
B. जी-20 में शामिल देश विश्व की कुल 85 प्रतिशत जीडीपी बनाते हैं
C. विश्व व्यापार में जी-20 के देश 80 प्रतिशत तक योगदान करते हैं
D. जी-20 देशों में विश्व की 40 प्रतिशत के करीब आबादी रहती है

जवाब-  जी-20 देशों में विश्व की 40 प्रतिशत के करीब आबादी रहती है

6. पहली बार G-20 शिखर सम्मलेन कहां आयोजित की गई थी?
A. अमेरिका
B. ब्रिटेन
C. कनाडा
D. फ्रांस

जवाब- अमेरिका

7. जी-20 को लेकर कौन की बात सही है?
A. ऑस्ट्रेलिया जी-20 का सदस्य है 
B. जी-20 में एक स्थायी सचिवालय भी है
C. जी-20 की अध्यक्षता 2015 में चीन के पास थी 
D. जी-20 की अध्यक्षता हर दो साल में बदल जाती है

जवाब- ऑस्ट्रेलिया जी-20 का सदस्य है 

इसे भी पढ़ें
ऐसा देश जिसके झंडे पर AK-47 बंदूक का निशान, KBC के इस सवाल का जवाब जानते हैं आप

भारत में नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर, जानें अमेरिका, चीन और पाकिस्तान पर किसकी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल