MP Board Exam 2022: एग्जाम स्ट्रेस कम करने के लिए MPBSE की पहल, छात्रों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Published : Jan 20, 2022, 09:33 AM IST
MP Board Exam 2022: एग्जाम स्ट्रेस कम करने के लिए MPBSE की पहल, छात्रों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सार

मध्यप्रदेश बोर्ड ने छात्रों के स्ट्रेस को कम करने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर- 18002330175 जारी किया है। जिसमें सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच छात्र किसी भी दिन कॉल कर सकते हैं।

करियर डेस्क: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए एक टोल फ्री नंबर शुरू किया है। टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर- 18002330175 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच उपलब्ध रहेगा, छात्र सभी दिनों (छुट्टियों सहित) पर कॉल कर सकते हैं। जिसमें वह अपने तनाव को दूर करने सहित विशेषज्ञों से एग्जाम संबंधित जरूरी सवाल पूछ सकते हैं।

ऐसे मदद करेगी काउंसलिंग
परीक्षा से पहले, परीक्षा के दौरान या परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा संबंधी चिंता या तनाव के मामले में छात्र काउंसलर से बात कर अपने सवाल पूछ सकते हैं। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग, एमपी ने अपने ट्वीट के माध्यम से छात्रों को काउंसलिंग की जानकारी दी। छात्रों को हेल्पलाइन के माध्यम से परीक्षा की अपडेट भी मिलेगी।

बता दें कि एमपी बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों के तनाव को दूर करने के लिए तीन शिफ्ट में 6-6 काउंसलर को रखा है। स्टूडेंट्स की काउंसलिंग के लिए कुल 18 काउंसलर व मनोविज्ञानी होंगे। साथ ही 120 से ज्यादा विषय विशेषज्ञों की सूची तैयार की गई है। आप इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in. देख सकते हैं।

इस दिन से होगी परीक्षा शुरू
कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MPBSE) ने एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। अगले महीने 17 और 18 फरवरी 2022 से मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। जिसमें कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से होगी।

20 जनवरी से शुरू हुई प्री-बोर्ड परीक्षा
इस बीच, मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 28 जनवरी, 2022 तक और कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 31 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जा रही है। हालांकि, कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये परीक्षा 'टेक होम' फॉर्मेट में हो रही है। जिसमें छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 दिन पहले प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं मिल जाएंगी। इसके बाद उम्मीदवारों को कक्षा 10 के लिए 28 जनवरी और कक्षा 12 के लिए 1 फरवरी को अपने संबंधित स्कूलों में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होंगी। मूल्यांकन प्रक्रिया संबंधित विषय के टीचर्स करेंगे और छात्र 5 फरवरी, 2022 तक अपनी मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- DU Faculty Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें 635 पदों पर आवेदन

covid 19: कोरोनाकाल में एक बार फिर बंद हुए स्कूल, तो इस तरह घर पर ही करवाएं बच्चों की एग्जाम प्रिपरेशन
 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और